बैंक खाते से एक लाख साफ

By: Jan 12th, 2017 12:15 am

शातिरों ने एटीएम पिन जानकर लूटा ओच्छघाट का ग्रामीण

newsनौणी—  बैंक खाते से एक लाख रुपए उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। ओच्छघाट में एक व्यक्ति से किसी ने फोन पर आधार नंबर व एटीएम नंबर के बारे में जानकारी ली और इसके दो दिन बाद उक्त व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपए गायब हो गए।  जानकारी के अनुसार ओच्छघाट के रहने वाले विनोद कुमार को किसी ने सात जनवरी को फोन किया। उक्त व्यक्ति ने उससे एटीएम कार्ड के पिन नंबर, ओटीपी नंबर व आधार कार्ड नंबर के बारे में जानकारी ली। उक्त व्यक्ति ने पंजाब एंड सिंध बैंक ओच्छघाट से अश्वनी के नाम से फोन किया। अश्वनी कुमार ने फोन पर विनोद कुमार को कहा कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया, इसलिए आपके एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी ली जा रही है। विनोद कुमार ने भी एटीएम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उक्त व्यक्ति को दे दी। नौ जनवरी को विनोद कुमार के खाते से एक लाख रुपए अचानक से गायब हो गए। इस बात का पता विनोद कुमार को तब चला, जब वह ओच्छघाट स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से पैसे निकालने के लिए गया। विनोद ने मामले की सूचना सोलन पुलिस को दी। डीएसपी अमित ने बताया कि पुलिस ने विनोद कुमार द्वारा शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पाया जा रहा है कि विनोद कुमार को किसी बाहरी राज्य से फोन आया था, जिसके बाद उसके खाते से पैसे गायब हुए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक ओच्छघाट के प्रबंधक शिव राम ने बताया कि  इस मामले में बैंक की कोई भी गलती नहीं है। खाताधारक ने किसी अनजान व्यक्ति को अपने एटीएम के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पैसे गायब हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App