महंगाई रोकने में केंद्र सरकार हर मोर्चे में फेल

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – कांग्रेस सेवादल के जिला प्रभारी प्रेम लाल गुड्डू का कहना है कि देश में महंगाई पर नियंत्रण कर पाने में केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।  खाद्य सामग्री की कीमतों में रोजाना आ रहे उछाल की मार से आम जनता की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में एनडीए की सरकार बनी थी, तो प्रधानमंत्री ने हर वर्ग का कल्याण करने की बात कही थी और महंगाई समेत अन्य मुद्दों से आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए नीतिगत कदम उठाने बात कही थी, लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तासीन हुई है देश में महंगाई चरम सीमा पर है। आर्थिक स्थिति का ढांचा बिगड़ गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी आए दिन बढ़ रही हैं। हाल ही में भी उक्त तेल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अढ़ाई साल के कार्यकाल में ही देश की स्थिति पिछड़ कर रह गई है और प्रधानमंत्री आम जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं, जिससे आम जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आने वाले समय में भाजपा की करनी और कथनी की नीति का  सवाल-जवाब पूछेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App