मार्कंडेय मंदिर में रेस्टोरेंट-पार्किंग की नींव

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

जुखाला – प्राचीन श्री मार्कंडेय मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं विस्तारीकरण परियोजना का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को शिलान्यास किया। पर्यटन विकास बोर्ड तथा पर्यटन विभाग की इस परियोजना पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री मार्कंडेय मंदिर प्राचीन होने के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल भी है। इसलिए इस मंदिर का निर्माण ऐसा किया जाए, ताकि यह मंदिर न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में भव्यता, सुंदरता, सुविधाओं और योजनाबद्ध के निर्माण के लिए आदर्श धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात हो सके। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत मंदिर में एक हाल, पर्यटन स्वागत स्थल, रेस्तरां व पार्किंग के साथ-साथ बडे़ हाल में बैठने की भी व्यवस्था होगी, जिससे श्रद्धाओं और पर्यटकों को सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि परिसर में मौजूद दुकानों को भी व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ होंगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग पर इस गांव के साथ एक आधुनिक सुविधाओं से लैस श्मशानघाट बनाने की भी स्वीकृति दी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की मांगों को उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सदर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर ऋ ग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ व पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मार्कंडेय मंदिर के दर्शन करने की काफी समय से इच्छा थी, जो अब पूरी हुई है। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की।

डाक्टर के आरोपों की होगी जांच

बिलासपुर अस्पताल के डाक्टर द्वारा विधायक पर लगाए गए धमकाने के सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्पष्ट कह दिया कि इस मामले की वरिष्ठ चिकित्सकों से जांच करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App