मुख्यमंत्री ने तोड़ी मनाली की आस

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

पतलीकूहल — विंटर कार्निवाल पर मुख्यमंत्री की शिरकत को लेकर जो जोश व हर्षोल्लास मनाली की जनता में था वह ढेर हो गया। क्षेत्र के नेताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए जो विकासात्मक प्रस्ताव फाइलें बनाकर रखी थीं, वे धरी के धरी रह गई हैं। इस शरदोत्सव के आगाज को लेकर जनता उनकी शिरकत को लेकर खासी खुश थी, कि मनाली क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन पर कई विकास योजनाओं पर मुहर लगेगी, जिससे विशेष रूप से पर्यटन कारोबार को और चमकाने के  मार्ग प्रशस्त होंगे, लेकिन यह सब कुछ नहीं हुआ। कई नेताओं को तो उनके न आने की सूचना से लोगों के मांग पत्र मात्र उनके हाथ में फाइल बन रह गए हैं। इस वर्ष विंटर कार्निवाल के प्रचार को लेकर प्रशासन व कार्निवाल कमेटी ने जिस प्रकार का प्रचार किया, मुख्यमंत्री के दौरे के रद्द होने के कारण उनकी व्यवस्थाओं पर पानी  फिर गया है। यहां तक कि विंटर कार्निवाल से पहले जिस तरह का माहौल कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं में रहा उनकी अनुपस्थिति से उन्हें एक झटका दे गया है। मनाली शरदोत्सव पर लोगों को मुख्यमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार रहा, लेकिन जब उनके प्रोग्राम में तबदीली की सूचना मिली तो सभी के चेहरे लटक गए। मुख्यमंत्री के खासमखास नेताओं को पक्का यकीन था कि इस वर्ष के कार्निवाल पर वह जनता के हित के लिए कई विकास योजनाओं पर मुख्यमंत्री की मुहर लगवाने में कामयाब होंगे, लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो पाई है। वैसे भी जब प्रदेश सरकार के मुखिया ही किसी आयोजन पर नहीं पहुंचते तो यह स्वाभाविक है कि जो आशा नेता व कार्यकर्ता लेकर बैठे थे, वह पूरी नहीं हो पाती है। इस वर्ष के उत्सव पर मुख्यमंत्री तो नहीं आए, लेकिन अगले वर्ष के शरदोत्सव पर किस तरह का सियासी माहौल रहेगा यह तो आने वाले विस चुनाव पर ही पता चलेगा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी या फिर कांग्रेस का मिशन रिपीट काम करेगा। बहरहाल विंटर कार्निवाल पर मुख्यमंत्री के न आने से लोगों को इतनी मायूसी नहीं हुई। शरदोत्सव अपनी गरिमा बनाए हुए हैं कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा कर वाहवाही लूट रहे हैं, दर्शक तालियां बजाकर उनकी पीठ को थपथपाने में लगे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का विंटर कार्निवाल में न आना कांग्रेस नेताओं व कार्यकताओं को अवश्य चोट पहुंचा गया है।

बैठक आठ को

बंजार – मानव प्रकृति विकास संगठन की बैठक आठ जनवरी रविवार को रविवार को बंजार बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष विश्वादेव शर्मा, सचिव सेस राम शर्मा, उपाध्यक्ष मणि लाल पुरोहित ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App