मैक्सी स्टैंड जनता के नाम

By: Jan 1st, 2017 12:01 am

रिकांगपिओ – विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में दो लाख रुपए की लागत से निर्मित मैक्सी स्टैंड का लोकार्पण करने के बाद शुद्वारंग पंचायत में 64 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शुदारंग पंचायत घर से रांग स्कूल तक जीप योगय संपर्क सड़क तथा 54 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शागारो कोटंग संपर्क सड़क व जोरमोनड़ संपर्क सड़क मार्ग का भी शिलान्यास किया। इस दौरान शुद्वारंग पंचायत  में जन सभा को संबोधित करते हुए विस उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार किन्नौर जिला में सभी पंचायतों को सड़क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला में गत चार वर्षो के भीतर कई पंचायतों को सड़क से जोड़ा गया है । उन्होंने कहा कि इस चार वर्षों की अवधि  में राज्य में 164 किलोमीटर नई सड़कों तथा 16 पुलों का निर्माण कर प्रदेश के कई गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। श्री नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामों  व बस्तियों को अंतिम चरण तक जोड़ने हेतु पांच करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 2766 किलोमीटर सड़कों पर क्रॉस ड्रेन बिछाई गई है व 2316 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया गया और 5429 किलोमीटर सड़कों पर पुनः तारकोल बिछाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विस उपाध्यक्ष का शुद्वारंग पंचायत में ढोल नकाडो सहित फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कल्पा अविंद्र शर्मा, एकसिन पीडब्लयूडी एमआर नेगी, आरएम एचआरटीसी देविंद्र नेगी, पंचायत प्रधान शुद्वारंग वीणा नेगी, उप प्रधान दलीप, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी, पूर्व उपप्रधान  शुद्वारंग राज किशोर, प्रदेश इंटक सचिव कुलवंत, कांग्रेस महासचिव भागीरथ नेगी, सदस्य विकास क्षेत्र प्राधिकरण कृष्ण देव बारंगपा सहित कई लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App