मोरनी में तैयार होगा वर्ल्ड हर्बल फोरेस्ट

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

मोरनी— मोरनी में प्रस्तावित विश्व के सबसे बडे़ हर्बल पार्क का कार्य अब लंबे इंतजार के बाद नव वर्ष के में शुरू होने जा रहा है। वन विभाग ने  प्रोजेक्ट तैयार कर पतंजली को भेजा था, जो वहां से अपरूव होने के बाद सरकार के पास पहुंच गया है। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि नववर्ष के प्रथम माह जनवरी में ही सरकार व पतंजली विश्वविद्यालय प्रमुख स्वामी बाबा रामदेव की तालमेल से किसी भी दिन एमओयू साइन होने की डेट घोषित हो सकती है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट मोरनी की पहाडि़यों में वर्ल्ड हर्बल फोरेस्ट स्थापित करने की तैयारी अब नववर्ष में शुरू होने जा रही है। पतंजली प्रमुख बाबा राम देव, अचार्य बालकृष्ण द्वारा अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से नववर्ष में किसी भी दिन  एमओयू पर साइन करने की डेट फाइनल हो सकती है। डेट फाइनल होते ही यह प्रोजेक्ट धरातल पर दिखना शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस प्रोजेक्ट की फाइल पतंजली से अपरूव हो कर सरकार के पास आ गई है। अब बस डेट फाइनल होते ही एमओयू साइन होने के बाद पिछले साल भर से लटके इस प्रोजेक्ट के शुरू होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App