मौवीसरी में बेटी बचाओ का संदेश

By: Jan 4th, 2017 12:05 am

गोहर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौवीसेरी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेज सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य ढमेश्वर दत्त ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर साल भर की गतिविधियों से मुख्यातिथि तथा आए हुए अभिभावकों को अवगत करवाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मेरी लाड़ली तथा स्वच्छता आदि विषयों की प्रमुखता रही। राजकीय उच्च विद्यालय सेगली के मुख्याध्यापक प्रेम सिंह तथा सेवानिवृत्त कोषाधिकारी महेंद्र सिंह इस समारोह में विशेष अतिथि में उपस्थिति रहे। मुख्याध्यापक प्रेम सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने विद्यालय की ओर से प्रतिभागी छात्रों को 1100 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिए। मुख्यातिथि तेज सिंह ने साल भर शिक्षा व खेल प्रतिस्पर्धाओं में अग्रणी रहे छात्रों को पुरस्कृत किया तथा विद्यार्थियों के सफल जीवन की कामना की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शीघ्र ही विद्यालय परिसर में रंगमंच के पुनर्निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि समिति अन्य समस्याओं के निदान के लिए भी प्रयासरत है। शैक्षिक गतिविधियों के लिए तेजिंद्र कुमार, तनुजा सोनी, गीतांजलि, मीनाक्षी, रोशनी देवी, हितेष कुमार, नेहा शर्मा, कनिका शर्मा, मोहिंद्र कुमार, ममता देवी, प्रीति चौहान, ईशा कुमारी, ट्विंकल व भावना कुमारी को तथा खेल में उत्कृष्ट खिलाड़ी लालकृष्ण, हरीश चंद्र हेमराज, जयराम, निर्मला देवी, दीक्षा, टोडरी, सुरेश कुमार, पंकज इत्यादि को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट वालंटियर ईको क्लब के रूप में नरेंद्र कुमार, स्वच्छता दूत्त के रूप में डिंपल कुमारी, उत्कृष्ट छात्र के लिए ताराचंद व कनिका, ओवर आल बेस्ट वालंटियर के लिए हेमराज, लतादेवी, सदन लीडर के लिए प्रीति चैहान, शुभम ठाकुर, अनिता कुमारी, मनीष कुमार, ईशा कुमारी, बेअंत सिंह, तमन्ना कुमारी व हरीश कुमार के अतिरिक्त स्कूल लीडर के रूप में लालकृष्ण व कृष्णा देवी को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डिकपाल शास्त्री ने किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App