यमुनानगर में बापू को श्रद्धांजलि

By: Jan 31st, 2017 12:02 am

जिला सचिवालय में गांधीजी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन

यमुनानगर — जिला सचिवालय के प्रांगण में गांधीजी की पुण्य तिथि के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले असंख्य शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्घांजलि दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. शालीन, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, गगनदीप सिंह सहित जिला के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर मौजूद पुलिस की टुकड़ी ने लास्ट पोस्ट धुन बजाकर शहीदों को श्रद्घांजलि दी। इसके उपरांत डा. शालीन ने कहा कि हमें राष्ट्रपिता के बताए आदर्शों पर चल जीवन में अहिंसा को अपनाना चाहिए।

अंबाला में याद किए गांधी

अंबाला — स्वतंत्रता सेनानियों, देश के शहीदों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नगराधीश प्रतिमा चौधरी की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि हम शहीदों को याद करने के साथ साथ भावी पीढ़ी को भी उनके बलिदानों बारे अवगत करवाएं तथा उनके जीवन से पे्ररणा लेकर देश की एकता और अखंडता बनाने के लिए सक्रिय योगदान दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App