रसोई गैस-राशन की सप्लाई ठप

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

ठियोग – बार बार हो रही बर्फबारी के कारण ठियोग में रसोई गैस की नियमित सप्लाई के अलावा सहकारी डिपुओं के लिए राशन की सप्लाई पर असर पड़ रहा है और गांव के दूरदराज के इलाकों में दोनों प्रमुख जरूरतों को समय पर नहीं पहुंचाया जा रहा, जिस कारण आम आदमी परेशानी में नजर आ रहा है। बर्फबारी के कारण बाधित हुई ठियोग की विभिन्न सड़कों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस के अलावा राशन की सप्लाई बंद है। बर्फबारी के कारण ठियोग की सड़कें यातायात के लिए सामान्य नहीं हो पाई हैंजिस कारण कई ग्रामीण इलाकों में सप्लाई ठप पड़ी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस कारण लोग बेहद परेशान हैं। भारी बर्फबारी के बाद सप्लाई बंद है और बार-बार हो रही बर्फबारी के कारण ठियोग के लिए सप्लाई बाधित हुई हे। बर्फ गिरने के करण सडकें अवरुद्ध होने पर सप्लाई दी जानी थोड़ा मुश्किल है। हिमपात के कारण ठियोग में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । इस कारण बिजली-पानी के अलावा अन्य आवश्यक दिनचर्या की सामग्री समय पर नहीं मिल पा रही है। ठियोग की अधिकतर सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। बर्फबारी के बाद रसोई गैस के अलावा गंाव के सहकारी डिपुओं में राशन की सप्लाई देने में मुश्किल आई थी, जिस कारण लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि रसोई गैस के लिए ठियोग में खासतौर से उन दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को असुविधा न, हो जो लोग ठियोग रसोई गैस के लिए नहीं आ सकते। लोगों की मांग है कि सड़कें खुलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रसेाई गैस की सप्लाई को नियमित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App