रोहड़ का तांगणू गांव स्वाह

By: Jan 16th, 2017 12:07 am

newsरोहडू — शिमला जिला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र के तांगणू गांव (बैनवाड़ी) में भीषण अग्निकांड में 53 घर जलकर राख हो गए। कंपकंपा देने वाली ठंड और हिमपात के बीच हुए इस भीषण अग्निकांड से चिड़गांव तहसील के इस गांव के 49 परिवार बेघर हो गए हैं। शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुई इस आगजनी में 100 से अधिक मवेशी काल का ग्रास बने। आगजनी के कारणों का सही पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे शार्ट सक्रिट माना जा रहा है। अग्निकांड से लगभग 14 करोड़ रुपए की संपत्ति के नुकसान की आशंका है। इसके अलावा दर्जनों मवेशियों में भेड़, बकरियां और मुर्गे जलकर राख हो गए। 10 गउएं भी इस आग में जिंदा जल गईं। मकर संक्रांति पर यह दुखद घटना तब घटी है, जब लोग पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाकर घरों में सो गए थे। अचानक उनकी खुशियां मातम में बदल गईं और चारों ओर आग का भयावह मंजर दिखाई दिया। प्रशासन को घटना की सूचना मिली और देर रात करीब दो बजे एसडीएम रोहडू अनुपम ठाकुर के नेतृत्व में घटनास्थल पर दल पहुंचा। आग बुझाने के लिए दमकल वाहन भी समय पर नहीं पहुंच पाए और देखते ही देखते 53 मकान आग की भेंट चढ़ गए। जानकारी के अनुसार आग संतोष कुमार नामक व्यक्ति के घर से लगी, जो उस समय सो रहा था। देखते-देखते उसके घर की लपटें साथ लगते घरों तक पहुंच गई। पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। इसके अलावा आग लगने के दूसरे कारणों की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। संतोष कुमार को जब इसका पता चला तो वह बाहर भागा और उसने आसपास के लोगों को भी उठाया। हल्ला मचते ही यहां पूरा गांव बाहर आ गया और लोगों ने आग बुझाने की माकूल कोशिशें कीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। उधर, फायर ब्रिगेड को गांव वालों ने आग लगते ही सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड को गांव तक पहुंचने में दो घंटे का समय लग गया, तब तक गांव आधे से अधिक जल चुका था। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग को काबू नहीं कर पाई। यहां दमकल वाहन रोहडू से आए थे, जो कि 40 से 50 किलोमीटर दूर हैं और यहां का रास्ता भी खराब था लिहाजा दमकल वाहन जल्दी नहीं पहुंच पाए। दूसरी ओर उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि तांगणू गांव में आगजनी से प्रभावित सभी परिवारों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगणू में भोजन, पानी, आश्रय, बिस्तर व जरूरी साधनों की व्यवस्था की गई है। यहां राहत शिविर स्थापित किया गया है। प्रभावित परिवारों को 40 हजार रुपए प्रति परिवार राहत राशि प्रदान की गई है।

‘दिव्य हिमाचल ग्रुप’ देगा 50 हजार

मटौर — संकट की इस घड़ी में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने तांगणू के अग्निपीडि़तों को 50 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता देने की घोषणा की है। यह मदद ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ के जरिए दी जाएगी। मीडिया ग्रुप ने प्रदेश भर के लोगों से आह्वान किया है कि वे असहाय अग्निपीडि़तों की मदद को आगे आएं और ‘दिव्य हिमाचल’ रिलीफ फंड के जरिए अंशदान करें। संबंधित जानकारी के लिए फोन नंबर : 7807844144, 7018197293 व 9418407889 पर संपर्क करें।

राज्यपाल-सीएम ने जताया दुख

शिमला — राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला के तांगणू गांव में भीष्म अग्निकांड पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तथा राज्य के लोग दुःख की इस घड़ी में इन परिवारों के साथ हैं।

इन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रभावित परिवारों में मूर्त सिंह पुत्र शिव शरण, राम प्यारी पत्नी रामेश्वर, मंगत राम पुत्र श्यामानंद, टीमन देवी पत्नी भजन दास, शंकुतला पत्नी राम चरण, राम लाल पुत्र चैन राम, मोहन लाल पुत्र राम लाल, सरदार सिंह पुत्र हरि सिंह, राजपाल पुत्र सरदार सिंह, शेर सिंह पुत्र लक्ष्मी नंद, मोती लाल पुत्र लक्ष्मी नंद, अमृत पुत्र शेर सिंह, जय प्रकाश पुत्र शेर सिंह, अश्विनी पुत्र शेर सिंह, जय लाल पुत्र गुलाब सिंह, नरेंद्र पुत्र पूर्ण चंद, रणजीत पुत्र पूर्ण चंद, गिरजापती पत्नी धर्मवीर, सतीश पुत्र धर्मवीर, भीष्म सिंह पुत्र सवाल सुख, सत्यदेव पुत्र जैहर सिंह, दिनेश पुत्र जैहर सिंह, प्रमोद पुत्र जैहर सिंह, सरविंद्र पुत्र भीष्म सिंह, संतोष पुत्र राम गोपाल, ठाकुर सेन पुत्र रामरत्न, राम कृष्ण पुत्र राम रत्न, पदम वीर पुत्र कमला नंद, रतनवीर पुत्र कमलानंद, मोहन लाल पुत्र गंगा दत, बलवीर पुत्र प्रताप सिंह, कंवर सिंह पुत्र सलामू, पदम सिंह पुत्र सुखचैन, लोविंदर पुत्र मूर्त सिंह, अजय कुमार पुत्र संतोष, विकास पुत्र मातवर सिंह, मैन राम पुत्र राय सिंह, देशराज पुत्र कुंजी राम, जोगिंद्र सिंह पुत्र कुंजी राम, कुंदन लाल पुत्र कुंजी राम, जोगिंद्र सिंह पुत्र मूर्की लाल, कलदी नंद पुत्र हरन दास, परमेश्वर पुत्र शिशम चंद, पदम सिंह पुत्र भगत राम, अनिल कुमार पुत्र भगत राम, रोविंदर पुत्र मूर्त सिंह, नेगी राम पुत्र मदन लाल, बल बहादुर पुत्र सूरत सिंह, विद्यासेन पुत्र चंद्रसेन, रिपन लाल पुत्र बल बहादुर, प्रभु लाल पुत्र बल बहादुर, सुरेंद्र पुत्र मूर्की लाल, पुष्पा देवी पुत्री श्याम सिंह शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App