लंबी डोरी में चेयरमैन ने सुनीं समस्याएं

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  कामगार वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने कहा कि नालागढ़ हलके में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार के कार्यकाल में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने क्षेत्र पर अपने दौरे के दौरान जहां सौगातें बरसाई है, वहीं इस वर्ष भी मुख्यमंत्री सूबे के लोगों पर अपना आशीष बनाए रखंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की विशेष नजरें इनायत इस क्षेत्र पर है और जहां नालागढ़ विस क्षेत्र में पिछले करीब चार वर्षो में करोड़ों रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन हुए है, वहीं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ सरकार नालागढ़ पर सौगातें बरसा रही है। यह बात उन्होंने नालागढ़ उपमंडल की बारियां पंचायत के तहत आने वाले लंबी डोरी गांव में जनता की समस्याएं सुनते हुए अपने संबोधन में कही। ग्रामीणों ने चेयरमैन बावा हरदीप के समक्ष बिजली, पेयजल, सड़क आदि की समस्याएं रखी, जिनमें महुआ मार्ग को पक्का करने और हैंडपंप लगाने की मांग रखी, जिस पर चेयरमैन बावा ने आश्वस्त किया कि महुआ गांव को जाने वाले मार्ग के रिटेंडर करवाए जाएंगे, जबकि हैंडपंप भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा, वहीं बिजली की समस्या के लिए नया ट्रांसफार्मर स्थापित करवाया जाएगा। चेयरमैन बावा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कई बार नालागढ़ के दौरे पर आकर करोड़ों रुपए की सौगातें क्षेत्रवासियों पर बरसा गए है और सरकार द्वारा किए गए सभी वादे पूरे किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ हलके में हरित क्रांति लाई जा रही है, जिससे नालागढ़ विस क्षेत्र के लोगों के हल्क सूखे नहीं रहेंगे, क्योंकि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के लिए कई ट्यूबवेल स्थापित हो रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष नालागढ़ हलके की समस्याएं आती है तो वह उसे प्राथमिकता के रूप में पूरा करते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App