लावारिस पशुओं-कुत्तों ने सताया करसोग

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

करसोग  – उपमंडल मुख्यालय की स्थानीय सड़कों पर डराते हुए जानलेवा हमला करने वाले लावारिस पशु तथा अवारा कुत्ते लोगों को डरा रहे हैं। इससे आम लोगों का जीना लावारिस पशुओं तथा कुत्तों के कारण खतरे से खाली नहीं है। पिछले तीन दिनों के दौरान करसोग व भडारणू सड़क पर कुत्तों द्वारा लगभग चार लोगों को काटे जाने के मामले सामने आए हैंव लावारिस पशुओं के हमले में भी आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, जिनसे निजात दिलवाने की गुहार लगाई जा रही है। शायद ही करसोग की कोई ऐसी सड़क होगी, जहां पर लावारिस पशुओं के झुंड नहीं घूम रहे होंगे, तकरीबन सभी सड़कों पर लावारिस पशु, जहां फसलों को चट कर रहे हैं, वहीं उनकी हिंसक प्रवृति के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। करसोग बाजार में तो शाम के समय लावारिस पशु इस कद्र एक लाइन में पहुंचते हुए लोगों को डरा रहे हैं कि कई दुकानदार अपने सामान की हिफाजत शाम को डंडा लेकर ही खडे़ रहकर करते हुए दिखाई देते हैं। लावारिस पशुओं द्वारा शाम के समय सब्जी की दुकानों में अचानक पहुंचते हुए, जहां भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, वहीं लावारिस पशुओं में लगभग एक दर्जन पशु तो ऐसे हैं कि बाजार में पैदल आ जा रहे लोगों पर हमला करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। वहीं दूसरी तरफ  पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों का हुजूम भी बाजार में दहशत फैलाता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ  रात को, जहां लोग चैन की नींद में होते हैं, वहीं दूसरी तरफ  आवारा कुत्तों की एक साथ भौंकने की आवाज अब लोगों की नींद खराब करने  लगी है। अस्पताल के प्रांगण तथा आसपास तो लावारिस पशु व कुत्ते लोगों को डरा रही हैं। शाम होते ही कुत्तों का हुजूम गुर्राते हुए हर राहगीर में दहशत फैला रहा है। कई आवारा कुत्ते तो गंभीर बीमारियों का शिकार होते हुए और बुरी तरह गंदगी फैला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि लावारिस पशुओं तथा आवारा कुत्तों की दहशत के कारण अब व्यापार भी प्रभावित होने लगा है। लावारिस पशुओं के हमले का शिकार स्थानीय बाजार के, जहां कई व्यापारी हो चुके हैं वहीं आवारा कुत्तों से पाठशालाओं को जाने वाले विद्यार्थी भी बचते बचाते सहमे हुए जाने को मजबूर हैं, जिसके चलते लावारिस पशुओं, आवारा कुत्तों से राहत दिलवाने संबधी जो भी कदम उठाए जाएं, जिसमें सभी लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App