लोदीमाजरा में कुश्ती; न कोई जीता, न हारा

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  ग्राम पंचायत लोदीमाजरा के गांव डोडूवाल में मकर संक्रांति पर कुश्ती मेले का आयोजन किया गया। कुश्ती मेले में दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। माली की कुश्ती पहलवान पोला कासनी व गनी मलेरकोटला के बीच हुई, जो कि बराबरी पर छूटी। आयोजकों ने दोनों पहलवानों को 8100 रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर दिए। दून के विधायक ने इस दौरान गांव डोडूवाला के लखदाता मंदिर के पास हैंडपंप लगाने, गांव डोडूवाल व बनबीर में सिंचाई नलकूप लगाने की घोषणा की। इसके अलावा बनबीर खड्ड पर जल्द पुल के निर्माण का भी ऐलान किया। विधायक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। उन्होंने कुश्ती मेले के दौरान मेला कमेटी को 5100 रुपए प्रदान किए। विधायक ने इच्छाधारी मंदिर के प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस अवसर पर जिला परिषद साकलन के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान, दून ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान राम प्रकाश, हरिपुर संडोली के प्रधान भाग सिंह,  संजीव संजु, रमन कौशल, मेला कमेटी प्रधान राम चंद, पोलू, अमरजीत, भागा चौधरी, नैब चौधरी, दयाल चंद, देवी राम, रामकिशन, लेखू, कर्मचंद, भागा, मस्तराम, सीता राम, मूला राम, भगत राम, आशा राम, गुरनाम, बग्गा, रमेश, काकू, नरेश, तरसेम, धर्मपाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App