वनडे सीरीज ने बदल दी करियर की दिशा

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

NEWSनागपुर— इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के उभरते सितारे केदार जाधव ने कहा कि मेहमान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रही है और इसने उनके करियर को नई दिशा दी है। जाधव ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में 232 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज में एक शतक तथा एक अर्द्धशतक जमाया था और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दि सीरीज पुरस्कार मिला। जाधव ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पुणे के पहले वनडे मैच में शतक जमाने के बाद मैंने सोचा था कि यदि मैं अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखूं तो मैन ऑफ दि सीरीज बन सकता हूं। जाधव ने पहले वनडे में 76 गेंद में 120 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App