वरिष्ठ नागरिक संघ ने बनाई रणनीति

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

नालागढ़, बीबीएन – पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई ने पहली अप्रैल, 2017 से पेंशन में होने वाली वृद्धि व मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए पांच करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार प्रकट किया। गुरुवार को पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने की। बैठक में धन्यावाद प्रस्ताव पारित किया गया और पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ। नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने कहा कि 17 दिसंबर, 2016 को पेंशनर्ज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्ज की पेंशन में एक अप्रैल से 5, 10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके लिए संघ उनका आभारी है। उन्होंने कहा कि संघ की जेसीसी की बैठक सरकार के मुख्य सचिव से हुई थी, जिसमें प्रदेश सरकार ने पेंशनर्ज के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए पंाच करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। उन्होंने कहा कि संघ प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के पेंशनर्ज को पिछले तीन माह से पेंशन न दिए जाने पर संघ में रोष है। संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि एचआरटीसी के पेंशनर्ज को जल्द से जल्द पेंशन का भुगतान किया जाए, वहीं 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पुरी एचआरटीसी पेंशनर्ज को भी 5, 10 व 15 प्रतिशत की अधिक पेंशन दिए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी पेंशनर्ज पिछले तीन माह से पेंशन न मिलने पर कठिनता से जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि तीन माह से पेंशन न मिलने से एचआरटीसी पेंशनरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और घर परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किलों भरा हो गया है। संघ के अध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने कहा कि संघ मांग करता है कि पेंशनर्ज को एक अप्रैल से एडीए की किस्त जारी की जाए और नालागढ़ अस्पताल सहित सीएचसी कालीबाड़ी में चिकित्सकों के खाली पडे़ पदों को शीघ्र भरा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App