मई महीना दहलीज पर और हिमाचल में बर्फबारी

By: Apr 29th, 2024 2:11 pm

दिव्य हिमाचल टीम

मई महीना शुरू होने के सिर्फ एक दिन शेष बचा है और हिमाचल फिर कांपने लगा है। मौसम में आए बदलाव से हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अटल टनल रोहतांग सहित लाहुल घाटी में बर्फबारी हो रही है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहाड़ों पर हिमपात हो रहा है। मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से हिमाचल में फिर से शीतलहर का आलम है।

ऑरेंज अलर्ट के बीच अटल टनल रोहतांग समेत लाहुल घाटी में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू-मनाली में ठंड बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को टनल की तरफ आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। यहां हल्की बारिश दर्ज की गई है। ताजा बारिश-बर्फबारी से राज्य में सोमवार सुबह 10 बजे तक तीन नेशनल हाईवे व 66 सडक़ें यातायात के लिए प्रभावित रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 30 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पहली मई को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है। इसके बाद 2 और 3 मई को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं, वहीं ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 4 व 5 मई को कई भागों में बारिश की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App