व्हाट्स ऐप दो वायरस से अलर्ट

By: Jan 4th, 2017 12:04 am

सुरक्षा एजेंसियों ने डिफेंस और सिक्योरिटी जवानों को दो वायरस के बारे में सचेत किया है। इन वायरस में गलत तरीके से एनडीए और एनआईए जैसे संगठनों का नाम लिया गया है, जो निजी जानकारी चुराने के साथ ही बैंकिंग इन्फार्मेशन भी चुरा सकते हैं। इस बारे में देश के रक्षा एवं सुरक्षा प्रतिष्ठानों को एक एडवायजरी जारी की गई थी। इसमें बताया गया कि दो वायरस फाइल व्हाट्स ऐप पर लगातार फैल रहे हैं। ये यूजर की निजी जानकारियां चुराने में सक्षम हैं, खासतौर पर जवानों की। समझा जाता है कि वायरस वाली फाइल प्रमुख रूप से एमएस एक्सेल फार्मेट में बनाई जाती है।  अधिकारियों ने एक उपयोगकर्ता के फोन और डाटा पर हमला करने के लिए एमएस वर्ड या पीडीएफ स्वरूपों में इनके फर्जी नाम रखने की आशंकाओं से इनकार नहीं किया है। एडवायजरी में कहा गया है कि क्रप्ट वायरस फाइल को इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि यह गैरकानूनी तरीके से यूजर की निजी जानकारी, उनके लॉगिन की जानकारी और बैंकिंग डिटेल्स जैसे पासवर्ड या पिन नंबर को चुरा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App