शाहपुर के रूहानी सत्संग में बही ज्ञान की गंगा

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ — गांव शाहपुर में पावन यज्ञ और रूहानी सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें गांव में सुख-शांति और समृद्धि के लिए दिव्य शक्तियों के बीज मंत्रों से आहुतियां डाली गईं।॒इस अवसर पर॒स्वामी ज्ञान नाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचनों में कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है, कई प्रकार के विषैले किटाणुओं, मन के विषय- विकारों की मैल, नाकारात्मक ऊर्जा का विनाश और सकारात्मक उर्जा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में सिर्फ गुरु का होना ही काफी नहीं, बल्कि जो परमात्मा को जानता और पहचानता हो ऐसे आत्मदर्शी पुर्णगुरु का होना बहुत जरूरी है। सतगुरु ही जीता जागता परमात्मा है, जिसके मुख में ब्रहा्र प्रकट होता है।  कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच पूर्ण चंद, सरदारा राम, मोहित, नितेश, गुरदास, करतारा राम, अनिकेत, कुनाल, रेखा, मेधा, सुनिता, सुदेश, नीलम, परवीन, अमरजीत व कौशल्या उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App