शिक्षा के साथ संस्कृति का भी पढ़ाएं पाठ

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

ऊना —  ऊना-हमीरपुर रोड पर स्थित स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल के दूसरे स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और स्कूल प्रबंधन व विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बालजी महाराज ने कहा कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही संस्कार भी प्रदान करें। बच्चों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी परिचित करवाएं। स्कूल में समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले धार्मिक समारोहों पर संतोष व्यक्त करते हुए उक्त कार्यक्रमों में बच्चों की सहभागिता पर बल देने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को भी मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान करते हुए कविराज कालिदास का जीवन प्रसंग बताया। बालजी महाराज ने कहा कि सभी लोग अपने रोजमर्रा की व्यस्तताओं से कुछ समय निकाल कर प्रभु भक्ति में ध्यान दें। प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बाबा बाल जी महाराज के आशीर्वाद से ही जिला के बच्चों को गुणवत्ता व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने का छोटा सा प्रयास किया था। दो वर्षों में ही स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में ही नए आयाम स्थापित किए हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर सुभाष शर्मा, यशोदा शर्मा, नीरजा शर्मा, स्कूल स्टाफ से अदिति शर्मा, शिप्रा सैणी, रमा दुआ, पूनम शर्मा, पूजा शर्मा, पूनम, सरिता शर्मा, प्रेम लता, संजु शर्मा, मनप्रीत, रंजना रियाद, दीपिका, किरण, हिना, मनजीत, शैलजा शर्मा, अतुल कुमारी, शालिनी, व अल्का समेत अभिभावकों में अजमेर सिंह, मनजीत सिंह, राजेश दुआ, नरेश सैणी, अजय शर्मा, सतपाल सिंह और स्कूल के स्टूडेंट्स भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App