शीतलहर की चपेट में मनाली

By: Jan 8th, 2017 12:03 am

पहली बार बर्फ देख भावुक हो गए सैलानी, दिक्कतें भी हुईं

newsकुल्लू— जिला की धड़कन रोहतांग में सात फुट बर्फबारी से समूची घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। करीब तीन महीने बाद घाटी में बारिश व बर्फबारी से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। विंटर कार्निवाल के अंतिम दिन रोहतांग सहित मनाली में जमकर हिमपात हुआ है। देश-विदेश से बर्फबारी देखने की चाह से मनाली पहुंचे सैलानी बर्फ देख इतने भावुक हो उठे कि कई सैलानी मालरोड पर बर्फ के साथ खेलते हुए रोते हुए भी दिखे। सैलानियों की मानें तो उनकी इच्छा थी कि बर्फ कैसे गिरती है इसका आनंद वे लेना चाहते थे। मजे की बात तो यह रही कि बर्फ को देखने और बर्फ में खेलने का आनंद तो सैलानियों ने जमकर लिया, लेकिन शनिवार सुबह बर्फ के कारण से किस तरह से दिक्कतें पेश आती हैं, शायद सैलानी यह नहीं जानते थे। इसका अहसास सुबह होते ही मालूम पड़ा। जब बिजली गुल होते ही मोबाइल फोन बंद हो गए और अपनों से संपर्क टूट गया। खाने के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ा। ठंड से कांपते नन्हें बच्चों के साथ मालरोड पर सुबह बर्फबारी का आनंद तो लिया, लेकिन बर्फ में घंटों फंसे रहने पर सैलानी सहम भी उठे। जब शनिवार की सुबह पतलीकूहल से लेकर मनाली तक मार्ग घंटों बंद रहा।  यही नहीं, कार्निवाल की कवरेज के लिए गए मीडिया कर्मी भी  मनाली में फंसे रहे।

रोहतांग दर्रे पर सात फुट हिमपात

बीआरओ कमांडर अवस्थी की मानें तो रोहतांग में अब तक सात फुट तक बर्फबारी हो चुकी है। इसके अलावा गुलाबा में पांच, कोठी-पलचान-बुरुआ में तीन फुट, मनाली में डेढ़ फुट तक बर्फबारी हो चुकी है। साथ लगते कलाथ, पतलीकूहल, रायसन, बवेली व कुल्लू में भी बर्फबारी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App