सन्होल में ‘भूतों ने जमाया डेरा’

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

नौणी —  सन्होल पंचायत स्थित होटल शगुन में उमंग कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी व आईएम आर्ट द्वारा उमंग 2017 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीसी सोलन राकेश कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। आधुनिक युग में संस्कारों का अभाव हमारे समाजिक परिवेश को प्रभावित कर रहा है। इसलिए अभिभावकों को चाहिए  कि वह अपने बच्चों को अच्छी  शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि निजी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करना काफी अच्छी बात है।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नगर परिषद पवन गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में तारें जमीन पर कार्यशाला के बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश की गई, जिसमें बच्चों द्वारा भूतों का डेरा, हिरण्य कश्यप संहार व बच्चों द्वारा कंटपोरेरी, वेस्टर्न व क्लासिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान स्थानीय कलाकार व डांस हिमाचल डांस की प्रतिभागी सिया सिंह ने बेहतरीन नृत्य पेश किया। उमंग कल्चर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मनुज शर्मा ने बताया कि एकदिवसीय इस कार्यशाला में सोलन व आसपास के बच्चों ने इसमें भाग लिया है। दो वर्षों से इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि यहां की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले।

कार्यक्रम में इनको मिला सम्मान

इस मौके पर प्रेम शर्मा, जिला भाषा अधिकारी भीम सिंह चौहान, आल इंडिया रेडियो स्टेशन के डायरेक्टर शिमला देवेंद्र चौहान, रिटायर्ड सहायक आयुक्त सुभाष सकलानी, संजय अग्रवाल, शीला देवी, विश्वकर्मा फर्नीचर, विपुल गैस एजेंसी, वरटैक्स आईटीआई के चेयरमैन सुभाष अत्री, मेडिकेयर मेरिडियन कंपनी के चेयरमैन विनोद गुप्ता, शिवा अस्पताल के डा. आरके वर्मा, हैप्पी हाउस सोलन, कुलदीप अग्रवाल, हिमेंद्र दत्त, भूषण दत्त, शूलिनी विश्वविद्यालय, क्योर हैल्थ फार्मा, पाइनग्रोव स्कूल व आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक  आयुक्त देवेंद्र गुप्ता, जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल, बीएल स्कूल, गुरुकुल स्कूल, वर्मा सन्ज ज्वेलर, देवभूमि अपार्टमेंट, मेहुल एंटरप्राइजिज, ज्योतिका इन्फोटेक, त्रिवेणी कला संगम व फर्स्ट लुक इंटीरियर्स के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App