सरकारी धन को लूट रही कांग्रेस सरकार

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  नयनादेवी में आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय दो दिवसीय मीटिंग में सरकार की नाकामियों व जिला में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, माफियाराज और नशे के कारोबार को संरक्षण दिए जाने को लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया है। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शशि शर्मा और जिला महामंत्री भीम सिंह चंदेल ने बुधवार को यहां मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक नयनादेवी में जिलाध्यक्ष राकेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता विधानसभा सभा के विधायक रिखीराम कौंडल, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सदस्य राजेंद्र गर्ग, संगठन मंत्री संजीव कटवाल, जिला प्रभारी पायल वैद्य, सचिव त्रिलोक जम्वाल, जिला भाजपा पदाधिकारी, सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।  बैठक में संगठनात्म विषयों पर चर्चा व सुझावों के अतिरिक्त पार्टी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी गई। बैठक में प्रदेश सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार, माफिया राज व नशे का कारोबार को संरक्षण एवं बढ़ावा देने, सरकारी धन की लूट व सरकार में शामिल प्रतिनिधियों द्वारा फैलाए जा रहे गुंडाराज को लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रस्ताव में भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर कार्य समिति जिला की राजनीतिक परिस्थितियों पर पर चिंता व्यक्त की है और कहा कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व सरकारी कार्यालयों का कांग्रेसीकरण चिंता का विषय है। खनन माफिया, ड्रग माफिया व वन माफिया ने प्रशासन को तमाशबीन बनकार रखा है, जो भी कोई अधिकारी या कर्मचारी इन अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए आगे आता है, तो उसे प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने डीएफओ व क्षेत्रीय अस्पताल के डाक्टर मामले का उदाहरण दिया है। भाजपा जिला बिलासपुर इन सभी समस्याओं के प्रति चिंतित है तथा प्रशासन को चेतावनी देना चाहती है कि प्रशासनिक अधिकारी इन नेताओं के इशारे पर काम करना बंद करे वह जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App