सर्दियों में हार्ट अटैक से रहें सावधान

By: Jan 9th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— ट्राइसिटी निवासियों को सर्दी में हार्ट अटैक के खतरे से सावधान करते हुए फोर्टिस हास्पिटल मोहाली के कार्डियोलॉजी  विभाग के डायरेक्टर  डा. आरके जसवाल ने कहा कि सर्दियों में कार्डिक स्वास्थ्य के लिए काफी सावधानी और कड़ी  मेहनत करनी चाहिए। सर्दियों के दौरान, दिन में रोशनी के घंटों, अंधेरे के घंटों में बदलाव आता है। ऐसे में हार्मोन संतुलन में भी बदलाव आता है। इसमें शामिल हार्मोन्स में जैसे कि कॉर्टीसोल के कम होने से कार्डियोवस्कुर्लर समस्या पैदा हो सकती है। तामपान में कमी से आर्टिरीज सिंकुड सकती हैं और ऐसे में रक्त का प्रवाह सीमित हो सकता है। ऐसे में दिल को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो सकती है। इन सभी कारकों से हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ सकता है। उत्तर के लोगों के लिए विशेषकर यह सुनिश्चित करना महत्त्वपूर्ण है कि आप अपने आप को अच्छी तरह से रखें और हदृय रोगों के जोखिम को बढ़ने से रोकते हुए स्वास्थ्य को बेहतर रखें। उन्होंने कहा कि निकट की पहाडि़यों पर बर्फ  बढ़ने के साथ ही तापमान तेजी से और कम हो सकता है। जब सर्दी काफी बढ़ जाएगी तो दिल को शरीर को गर्म रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App