सात करोड़ के जख्म 40 लाख का मरहम

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  बरसात में लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों के हुए करीब सात करोड़ 32 लाख के नुकसान के एवज में विभाग को अब तक 40 लाख रुपए की धनराशि मुहैया हुई है, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। विभाग का कहना है कि अभी प्रथम चरण में नुकसान के एवज में यह धनराशि विभाग को मिली है। गौर हो कि मानसून में मौसम के मौन रहने के बावजूद क्षेत्र में हुई बारिशों ने खासा कहर बरपाया था और लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया था। बरसात से नालागढ़ उपमंडल के तहत आने वाली सड़कें धुल गई थीं और क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। विभाग ने नुकसान का आकलन करने के बाद इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की थी, जिसकी एवज में लोक निर्माण विभाग को 40 लाख रुपए की धनराशि मिली है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली कई सड़कें टूटने के साथ-साथ ल्हासे आने से सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं। सड़कों पर मलबा गिरने, ल्हासा गिरने, डंगा टूटने, पुली गिरने आदि के मामलों से सात करोड़ से अधिक का नुकसान विभाग को झेलना पड़ा है। इन सड़कों में स्वारघाट-रामशहर मार्ग को सात लाख 72 हजार, रामशहर-सुन्ना-नेरली मार्ग खस्ताहाल हो गया। नालागढ़-रामशहर-कुनिहार-शिमला स्टेट हाई-वे को एक करोड़ पांच लाख 30 हजार, नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग को 27 लाख सात हजार, टिक्करी-बोहरी-अंब दा हार को 15 लाख, गोलजमाला-कल्याणपुर-गुज्जरहट्टी मार्ग को एक करोड़ 84 हजार 22 हजार, पंजैहरा-बरूणा-बघेरी को एक लाख 82 हजार, बद्दी-साई मार्ग को सात लाख 90 हजार, कुमारहट्टी-मित्तियां-क्वारनी मार्ग को 47 लाख, सलेहडां-खेड़ा मार्ग पर पांच लाख, पनोह-बारियां-अल्यौण मार्ग को 27 लाख 50 हजार, गोलजमाला-कल्याणपुर-वैद्य का जोहड़ मार्ग को 26 लाख, नालागढ़-बुवासनी मार्ग को 31 लाख, गुरुकुंड-टाली मार्ग को सात लाख 50 हजार, लिंक रोड धरमाणा को 25 लाख 80 हजार, रामशहर-चमदार-लुनस मार्ग को तीन लाख 15 हजार, एसएकेबी मार्ग को 13 लाख, बरोटीवाला-गुनाई मार्ग को छह लाख 30 हजार, बद्दी-बरोटीवाला मार्ग को 12 लाख 59 हजार, ठेडा-जामन दा डोरा-बुवासनी मार्ग को 15 लाख 21 हजार, बल्याणा-कुंजाहल-दासोमाजरा मार्ग को तीन लाख 50 हजार, पंजैहरा-भरतगढ़ मार्ग को चार लाख, पल्ली-अंबवाला-रजवाहा मार्ग को तीन लाख, साई-घरेड़ मार्ग को पांच लाख 46 हजार, बद्दी-साई-रामशहर मार्ग को 12 लाख 96 हजार, बागबानियां-सलैहड़ा मार्ग को 10 लाख, बगलैहड़-मलैहणी मार्ग को आठ लाख 90 हजार, मंगताप्लासी-माजरा मार्ग को पांच लाख, लिंक रोड मैथल को तीन लाख, मंझौली-झीडां मार्ग पांच लाख, राजपुरा-खेड़ा मार्ग को पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं क्षेत्र की अन्य सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित की, जिसकी एवज में प्रथम चरण में मात्र 40 लाख रुपए की धनराशि विभाग को मिली है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के अधिशाषी अभियंता एसके अत्री ने कहा कि बरसात से हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने के उपरांत प्रथम चरण में 40 लाख रुपए की धनराशि मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे चरण में शेष राशि मिल जाएगी।

54वें दिन भी कंपनी गेट पर धरना

दाड़लाघाट- अंबुजा सीमेंट वर्कर्ज यूनियन सीटू के बैनर तले निकाले गए 80 कामगारों के साथ 54वें दिन कंपनी फैक्टरी गेट में रोष प्रदर्शन किया। यूनियन के सक्रिय सदस्य बृजलाल ने कहा कि किसानों द्वारा निकाले गए 80 मजदूरों का समर्थन किया। आने वाले दो-तीन दिनों में कंपनी प्रबंधन कोई उचित वार्तालाप नहीं करती है तो यूनियन द्वारा तय 23 व 24 जनवरी को समस्त कामगारों सहित दो दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी जिम्मेवारी स्वयं प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन की होगी। इस अवसर समस्त कामगारों और प्रधान लच्छी राम ठाकुर, उपप्रधान मुकेश शर्मा, महासचिव प्रदीप गौतम, प्रेम, देवराज शर्मा, विनोद शर्मा, जितेंद्र शुक्ला, अशोक शर्मा, मनोज आदि शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App