सिविल अस्पताल जल्द, स्टाफ भी बढ़ेगा

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

धर्मपुर  —  स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने रविवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान कई जगहों पर लोगों को संबोधित किया।   उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर के भवन का शिलान्यास किया और लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही धर्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल किया जाएगा और इसे कैबिनेट में स्वीकृति दिलवाकर यहां चिकित्सकों व स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होेंने कहा कि यहां शवगृह व पोस्टमार्टम की सेवा शुरू करने का भी प्रयास होगा। इसके साथ ही धर्मपुर अस्पताल में 24 घंटे की लैब निजी क्षेत्र के सहयोग से सरकारी नियंत्रण में जल्द चलाई जाएगी। उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया था, लेकिन बोर्ड के सिवाय कुछ नहीं बदला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसा नहीं करती है, पहले स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी और उसके बाद अस्पताल का दर्जा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही धर्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल कर देगी। इस मौके पर हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर एसडीएम धर्मपुर किशोरी लाल, सीएमओ मंडी देशराज शर्मा, बीएमओ संधोल रमेश चंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार, बीडीसी अध्यक्ष कुलदीप चंबयाल, उपाध्यक्ष सपना ठाकुर, भूप सिंह, देवराज राही के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बिना ड्राइवर बेकार खड़ी जीप पर पर्दा

धर्मपुर— स्वास्थ्य मंत्री के धर्मपुर विस क्षेत्र दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बिना ड्राइवर के बेकार पड़ी जीप को पर्दा लगाकर ढक दिया, ताकि कहीं इसके ऊपर स्वास्थ्य मंत्री की नजर न पड़ जाए। बता दें कि पिछले कई वर्षों से यह लाखों रुपए की जीप सड़-गल रही है। जीप के ड्राइवर को डेपुटेशन पर सरकाघाट अस्पताल भेज दिया है तथा यहां यह जीप बगैर ड्राइवर के धूल फांकने को मजबूर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App