सीवरेज से निपटने को नप तैयार

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

परवाणू – परवाणू शहर में बढ़ती प्रदूषण व सीवरेज समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद परवाणू ने कमर कस ली है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जल्द ही नगर परिषद परवाणू द्वारा आधुनिक तकनीक से लैस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा, जिससे परवाणू शहर की सीवरेज समस्याओं का समाधान हो जाएगा और परवाणू शहर में बढ़ रहे प्रदूषण पर भी रोक लगेगी। नगर परिषद परवाणू द्वारा इस कार्य को करने के लिए 9.76 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है, जो कि प्रदेश सरकार को भेजी गई है, जिससे कि परवाणू शहर में सीवरेज की समस्या को पूरी तरह से खत्म हो सकेगी। नगर परिषद परवाणू द्वारा तैयार की गई डीपीआर के अनुसार एसटीपी शहर के विभिन्न सेक्टरों में बनाए जाएंगे और पूरे शहर में करीब छह से सात प्लांट लगेंगे, ताकि शहर के सीवरेज को व्यवस्थित रूप से निपटान किया जा सकें और दिनोंदिन बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाई जा सकें। गौर हो कि परवाणू शहर में करीब 50 वर्ष पूर्व सीवरेज व्यवस्था के लिए लाइनें बिछाई गई थी और उस समय शहर की कुल आबादी करीब 500 थी और अब मौजूदा समय में शहर की आबादी बढ़कर करीब 35 हजार तक पहुंच गई है। हालांकि शहर में सीवरेज लाइनों को दुरुस्त करने के लिए अभी हाल ही में दो करोड़ रुपए की राशि पास हुई है, लेकिन यहां पर सीवरेज को ठिकाने लगाने के लिए कोई भी तकनीक नहीं है। परवाणू शहर में खस्ताहाल सीवरेज लाइनों को अब दो करोड़ रुपए की राशि से ठीक किया जाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App