सेंसेक्स में 119 अंकों की गिरावट

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

newsनई दिल्ली —  अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले मिश्रित संकतों के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक समूह में हुई जबरदस्त बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 119.01 अंक लुढ़ककर 26,759.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक उतरकर 8,43.80 अंक पर बंद हुआ। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से वैश्विक बाजार में मची उथल-पुथल से लाभ उठाकर मजबूती में रहने वाला डॉलर अब विश्व की छह प्रमुख प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में अपनी चमक खो रहा है। विश्लेषकों के अनुसार चीन का प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि ट्रंप चीन के साथ कारोबार को हतोत्साहित कर सकते हैं और इसी संशय की वजह से उसने युआन को मजबूती देने की कोशिशें तेज कर दी हैं, क्योंकि ट्रंप के 20 जनवरी को सत्तासीन होने से पहले वह अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है। मैक्सिको के प्रति ट्रंप के सख्त रुख से वहां निर्माण संयंत्र लगाने वाली ऑटो कंपनियां दबाव में हैं, जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी ऑटो समूह गिरावट लेकर बंद हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App