सेव संस्था मनाली बनी बेजुबानों का सहारा

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

मनाली —  गत दिनों हुई बर्फबारी के बीच घायल पड़े बेजुबान बछड़े को सेव संस्था मनाली के युवा जिंदा बचाने में सफल रहे। युवाओं ने घायल पड़े बछड़े को गाड़ी द्वारा गोसदन पहुंचाया और उसकी देखभाल की। उन्होंने पशु चिकित्सक की मदद भी ली और जिंदगी की जंग लड़ रहे बछड़े को मौत के मुंह से बचा लिया। सेव मनाली संस्था के सदस्यों को होटल जरीम के प्रबंधक बलबिंद्र ठाकुर ने जानकारी दी कि उनके होटल के पास एक बछड़ा बर्फ में घायल पड़ा है। संस्था के युवाओं ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए उसे गोसदन पहुंचा दिया। इससे पहले भी इन युवाओं ने बर्फबारी से पहले दर्जनों पशुओं को एकत्रित कर गोसदन पहुंचाया था। सेव संस्था के युवा नगर परिषद द्वारा रांगड़ी में चलाए जा रहे गोसदन को व्यवस्थित ढंग से चला रहे हैं। इन युवाओं ने घाटीवासियों के सहयोग से 100 से अधिक जीप घास एकत्रित कर गोसदन पहुंचाया है। इस गोसदन में 300 के लगभग पशुओं को सहारा दिया गया है। भारी संख्या में एकत्रित हुए बेसहारा पशुओं की व्यवस्था करना नप मनाली के लिए चुनौती बना हुआ है, लेकिन इन युवाओं की मदद से पशुओं को बेहतर सहारा मिला  है। सेव मनाली संस्था के अध्यक्ष कोयले ठाकुर, संस्थापक सदस्य सन्नी शर्मा और अजय ने बताया कि सेव मनाली से जुड़े युवा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेजुबान पशुओं की वे प्राथमिकता से मदद कर रहे हैं।  नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष शबनम तनवर ने भी सेव मनाली के युवाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इन युवाओं की मदद से वे रांगड़ी में गोसदन सही ढंग से चल  रहा है। उधर, विधायक गोविंद ठाकुर ने कहा कि सेव मनाली के युवा व्यवस्थित ढंग से गोसदन को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनाली में आयोजित होने जा रहे 17 जनवरी के कार्यक्रम में वे इन युवाओं को गोसदन के संचालन के लिए पांच लाख रुपए का चेक भेंट करेंगे। उन्होंने घाटीवासियों से भी आग्रह किया कि वे पशुओं को बेसहारा न बनाएं और गोसदन के संचालन में अपना सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App