स्टीलबर्ड हेल्मेट का बद्दी में तीसरा प्लाट

By: Jan 9th, 2017 12:02 am

33 करोड़ निवेश रुपये के उद्योग में 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

 चंडीगढ़— देश की अग्रणी हेल्मेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने बद्दी हिमाचल प्रदेश में अपनी तीसरी इकाई की स्थापना कर दी है।  33 करोड़  के निवेश से स्थापित इस उद्योग में करीब 500 युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। उक्त इकाई अप्रैल 2017 से पूरी तरह उत्पादन में आएगी। स्टीलबर्ड की अभी 18000 हेल्मेट प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता है जो कि इस इकाई के बाद 21000 हेल्मेट्स प्रतिदिन होने की संभावना है स्टीलबर्ड हेल्मेट के मैनिजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर का कहना है कि वर्तमान में स्टीलबर्ड उद्योग देश से बहार विदेशों में भी अग्रणी ब्रांड बनकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है, उनकी कंपनी पिछले 53 वर्षों से हेल्मेट बना रही है और देश को सुरक्षा दे रही है। इस नए उद्योग में आधुनिक तकनीक से लैस मशीनरी स्थापित की गई है, जो ऑटोमेटिक तरीके से हेल्मेट में कलर कोडिंग करेगी। श्री जैन ने बताया की स्टीलबर्ड ग्रुप हेल्मेट के अतिरिक्त वाइक्स एक्ससरी की तरफ  भी अपने कदम बढ़ा रहा है और इसी दिशा मे पहल करते हुए स्टीलबर्ड ने इग्नाइट ब्रांड में राइडिंग शूज कवर, दस्ताने, स्लीव्स, बाइक्स जैकेट इत्यादि भी बाजार में लांंच किए हैं। हेल्मेट के मार्केटिंग एवं सेल्स प्लान के बारे मंे बताते हुए श्री जैन ने कहा की स्टीलबर्ड ग्रुप ने रिटेल सेल्स मे अपना कब्जा जमाने के बाद अब एक्सपोर्ट तथा इंट्ीटयूशनल सप्लाइ की तरफ  अपना ध्यान केंद्रित किया है, आज स्टीलबर्ड देश के सभी दुपहिया वाहन कंपनियों को हेल्मेट की आपूर्ति कर रहा है। कंपनी का इरादा अगले कुछ माह मे नए हेल्मेट मॉडल और वैरिएंट्स लांच करने का है। इनमं से कुछ हेल्मेट मॉडल अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए भी तैयार किए जाएंगे।  इससे पहले एक उद्योग थ्री जनरेशन और दूसरा स्टीलबर्ड के नाम से स्थापित है। करीब डेढ़ एकड़ में फैली जीएलएल प्लांट में अप्रैल 2017 से पूरी तरह से उत्पादन शुरू किया जाएगा। स्टीलबर्ड कंपनी के एमडी  राजीव कपूर ने कहा कि हिमाचल ईमानदार लोगों का राज्य है, वे प्रदेश में निवेश से संतुष्ट है।  उन्होंने देशभर में हिमाचल को आधारभूत सुविधाओं और बेहतर औद्योगिक राज्य के पैमाने पर अग्रणी स्थान दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App