स्टेट बैंक की ‘बडी’ से जुड़ा ‘दिव्य हिमाचल’

By: Jan 14th, 2017 12:07 am

newsमटौर – डिजिटल इंडिया के यज्ञ में ‘दिव्य हिमाचल’ मुख्यालय (पुराना मटौर) के कर्मचारियों ने भी आहुति डाल दी है। मीडिया ग्रुप के प्रत्येक विभाग ने शुक्रवार को स्टेट बैंक की कैशलैस एप्लीकेशन ‘बडी’ से जुड़कर कैशलैस की ओर कदम बढ़ाया है। शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (कांगड़ा) की चार सदस्यीय टीम ने ‘दिव्य हिमाचल’ मुख्यालय पहुंच कर्मचारियों को स्टेट बैंक की ‘बडी’ ऐप से रू-ब-रू करवाया। एसबीपी की टीम ने बताया कि किस तरह ‘बडी’ ऐप से जुड़कर आप हर पेमेंट आसानी से एक क्लिक से कर सकते हैं। ‘बडी’ ऐप से पेमेंट करने  का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं कटता है और न ही किसी तरह का काई नुकसान है।  यह ऐप इतनी आसान है कि एक बार प्रयोग करने के बाद उपभोक्ता हर पेमेंट मसलन मोबाइल रिचार्ज, डिश टीवी रिचार्ज, सब्जी वाले को भुगतान, दुकानदार को भुगतान, शॉपिंग आदि अन्य कई प्रकार के भुगतान के अलावा दूसरे के खाते में मनी ट्रांसफर जैसे काम स्टेट बैंक की ‘बडी’ ऐप से किए जा सकते हैं। बशर्ते उपभोक्ता के पास एंड्रॉयड या स्मार्टफोन और साथ में इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए। एसबीपी की टीम में अभिषेक नागरा, रवि कुमार महाजन, अविनाश सिंह और विकांत सिंह शामिल रहे। टीम ने ‘दिव्य हिमाचल’ मुख्यालय के संपादकीय विभाग, मार्केटिंग, सर्कुलेशन, अकाउंट, डीटीपी, प्रशासन सहित प्रत्येक विभाग में पहुंचकर कर्मचारियों को कैशलैस के फायदे बताए ।

इस तरह बनें ‘बडी’ ऐप से कैशलैस

यदि आपके पास एंड्रॉयड या स्मार्टफोन है और इंटरनेट यूज करते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर से स्टेट बैंक की ‘बडी’ ऐप डाउनलोड करें। ऐप इंस्टाल करने के बाद अपना नाम और चार अंकों का पासवर्ड डालें। इसके बाद प्रामोकोड (SBP0501240AS या AN या RM  या VS) भरकर अग्रलिखित औपचारिकताएं पूरी करें। पूरी जानकारी के लिए फोन नंबर 9779586027 (रवि महाजन), 98555-57707 (अभिषेक नागरा), 9418187287(अविनाश सिंह) और 9459208192 (विकांत सिंह) पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App