स्नो टच रिजार्ट में एसीपी हिरासत में!

By: Jan 20th, 2017 12:07 am

news newsपतलीकूहल —  पतलीकूहल के स्नो टच रिजोर्ट में एसीपी अश्विनी दीक्षित को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया, लेकिन यह सिर्फ रील लाइफ में हुआ। यहां फिल्म ‘वोदका डायरी’ के लिए गुरुवार को एसीपी अश्विनी दीक्षित बने केके मेनन ने कई शॉट दिए। रिजोर्ट में दिन भर लाइट, कैमरा और एक्शन का दौर चलता रहा। गुरुवार को हुई शूटिंग में एसीपी अश्विनी दीक्षित (केके मेनन) की कार को स्नो टच रिजोर्ट में देखते ही पुलिस टीम घेर लेती है, लेकिन कार में कोई नहीं होता है। इसके बाद जैसे ही एसीपी रिजोर्ट से बाहर आते हैं तो अपनी कार के पास पुलिस टीम को देखते ही भौचक्के रह जाते है, फिर एक पुलिस अफसर उनके करीब आता है और उनसे अपना आई कार्ड पूछती है तो वह झट से कार का दरवाजा खोलकर डेश बोर्ड से रिवाल्वर निकालने के जाते हैं तो रिवाल्वर उन्हें नहीं मिलती। पुलिस अफसर उनसे कहता है कि एसीपी जो तुम ढूंढ रहे हो वह चीज इधर है। एसीपी अश्वनी दीक्षित अपना कार्ड दिखाते हैं तो पुलिस उन्हें कहती है कि वाह क्या जाली कार्ड बनाया है। पुलिस उन्हें अपनी हिरासत में ले लेती है। कुशल श्रीवास्तव के निर्देशन में बनाई जा रही इस मूवी की कहानी के मुताबिक एक नाइट क्लब ‘वोदका डायरी’ में एक ही रात में कई मर्डर पर होते हैं, उस गुत्थी को सुलझाने के लिए एसीपी अश्वनी दीक्षित यहां पहुंचते हैं। के स्कोप इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर के तले निर्माणाधीन इस फिल्म में राइमा सेन रोहनी बनर्जी के किरदार में दिखेंगी। उधर, मंदिरा बेदी एसीपी अश्विनी दीक्षित की पत्नी शिखा दीक्षित के किरदार में हैं। श्रव हाश्मी इस फिल्म में सीनियर इंस्पेक्टर के रोल में अंकित दयाल का किरदार निभा रहें हैं। इस हिंदी फिल्म में हैरी आंनद का संगीत है और मनीष चंद्र भट्ट कैमरे से अपना काम कर रहे है।

रोहतांग कप को  पहुंची 30 टीमें

मनाली  —  बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का गुरुवार को  शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के सोलंगनाला मुख्यालय में किया जा रहा है। रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर डीएन भट्ट ने इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 30 के लगभग टीमें भाग ले रही हैं। पुरुष एकल और पुरुष युगल वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में बीआरओ सहित सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के खिलाड़ी व लोग भाग ले रहे हैं। श्री भट्ट ने  कहा कि रोहतांग सुरंग परियोजना देश की महत्त्वपूर्ण परियोजना है, जिसे समय पर तैयार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना में काम कर रहे लोगों को ध्यान में रखकर ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता आयोजन समीति प्रभारी बीआरओ संयुक्त निदेशक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 30 टीमें भाग ले रही हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी और 21 जनवरी को विजेताओं  को सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App