हमीरपुर में डाक्टरों ने लगाए काले बिल्ले

By: Jan 24th, 2017 5:44 pm

LOGO1हमीरपुर — क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के चिकित्सकों ने मंगलवार को काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाएं दी है। इसके साथ ही प्रदेश चिकित्सक संघ ने पेनडाउन स्ट्राइक व काम छोड़ो हड़ताल पर जाने की रणनीति तैयार की। डाक्टरों के गुस्से का यह गुब्बार प्रदेश सरकार की बेरुखी पर फूटा है। लिहाजा सरकार की इस बेरुखी का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ सकता है। मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के सभी चिकित्सकों ने काले-बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट किया। यही हाल, जिला के अन्य अस्पतालों का भी रहा। जिलाभर के अस्पतालों में तैनात सभी चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि अगले दस दिनों तक सभी चिकित्सक इसी तरह काले बिल्ले लगाकर अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान अगर प्रदेश सरकार ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो तीन से 12 फरवरी तक डाक्टर्ज रोजाना दो घंटे पेनडाउन स्ट्राइक शुरू करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App