हरियाणा के स्कूल मानचित्र पर

By: Jan 11th, 2017 12:02 am

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा विभाग से 15 दिन के भीतर मांगी सूची

 चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कालेजों की तरह प्रदेश के सभी स्कूलों का मानचित्रण करवाने और इसकी सूची 15 दिन के अंदर सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह मानचित्रण विद्यार्थियों की वर्तमान संख्या के दृष्टिगत किया जाना चाहिए, ताकि आवश्यकतानुसार स्कूलों को अपग्रेड किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान 50 पुराने स्कूलों के भवनों का भी पुननिर्माण किया जाएगा। प्रदेश में आवश्यकतानुसार नए स्कूल भी खोले जाएंगे। इसलिए प्राथमिक, मिडल तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों समेत प्रदेश में सभी स्कूलों का मानचित्रण करवाया जाना चाहिए, ताकि नए स्कूलों की आवश्यकता का पता लगाया जा सके। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को स्कूल भवनों की स्थिति के आकलन के लिए वार्षिक आधार पर सर्वे करवाने के निर्देश दिए , ताकि उनकी मरम्मत या पुननिर्माण करवाया जा सके। मनोहर लाल ने शहरों और कस्बों में स्थित स्कूल भवनों के निर्माण के लिए अलग से नियम बनाने के निर्देश दिए। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में स्कूलों के लिए नियम केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पद्धति पर बनाए जाने चाहिए। मुख्यंमत्री ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में भूमि की कमी के दृष्टिगत स्कूल भवनों का विस्तार लंबवत किया जाना चाहिए और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऐसे स्कूलों में लिफ्ट का प्रावधान भी किया जाना चाहिए। मनोहर लाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नए स्कूल खोलने, उनकी अपग्रेडेशन और रख-रखाव के संबंध में उनके द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  वित्त विभाग ने 184 सरकारी स्कूलों के अपग्रेडेशन की स्वीकृति जारी कर दी है और शेष स्कूलों के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। बैठक में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, मुख्य सचिव डीएस ढेसी,  सचिव राजेश खुल्लर, स्कूल शिक्षा विभाग के पीके दास, टीसी गुप्ता, मुकुल कुमार, एमएल कौशिक, आरएस खरब, शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App