होनहार खिलाडि़यों के रोजगार को कमेटी गठित

By: Jan 2nd, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है जो राज्य के उत्कृष्ट खिलाडि़यों को रोजगार देने की प्रक्रिया के संबंध में अपनी सिफारिशें देगी। इसके अलावा इस वर्ष के दौरान पहलवानों की सुविधाओं के मद्देनजर राज्य के 100 अखाड़ों को कुश्ती के लिए मैट उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री रविवार को जानी-मानी महिला पहलवान बहनों नामत, गीता फोगाट और बबीता फोगाट को सम्मानित करने के पश्चात पत्रकारों द्वारा राज्य के उत्कृष्ट पहलवानों को रोजगार लेने के लिए न्यायालय का सहारा लेना पड़ता है के पूछे गए प्रशन का उत्तर दे रहे थे। गीता फोगाट और बवीता फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिला के बलाली गांव की रहने वाली हैं और प्रसिद्ध पहलवान हैं जिन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदकों को हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कमेटी के सिफारिशों के आधार पर एक नई नीति को तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पहलवान गीता फोगाट, जिनका अभी हाल ही में विवाह हुआ है, को कैशलैस के माध्यम से शगुन भी दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया है कि वे कैशलेस ट्रंासजेक्शन करें, ताकि इससे साफ और सुथरी व्यवस्था का निर्माण हो सकें और भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सके। मनोहर लाल ने महिला पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के साथ आए उनके परिवारजनों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बहनों ने देश और प्रदेश का सम्मान और गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इनके पिता महावीर फोगाट ने उनके गांव में विभिन्न विकासात्मक कार्यों व खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मांगें दी हैं, जिनमें खेल सुविधाओं के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत विशेषकर गांव में दस एकड़ भूमि पर खेल संरचनाओं का विकास शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाएं हैं ताकि हरियाणा खेलों में एक हब के रूप में उभरे। इन दोनों पहलवान बहनों की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि पर पूछे गए प्रशन के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके जीवन के ऊपर दंगल फिल्म बनाई गई हैं और इससे राज्य में लिंगानुपात को सुधारने में किए जा रहे प्रयायों को बल मिलेगा और लोगों को बेटियों को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के तहत महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक स्तर में बढ़ोतरी व सुधार होगा और लड़कों के मुकाबले लड़कियों को प्रोत्साहन मिलेगा। गीता फोगाट और बवीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया कि उनकी बेटियों द्वारा महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए उनके द्वारा सम्मानित किया गया।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए गीता फोगाट ने कहा कि कल शुरू हो रहे प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे चरण में उनके सहित चार बहनें हिस्सा ले रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App