0.75 फीसदी छूट पर लो इंडियन ऑयल का पेट्रोल

By: Jan 4th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलैस मुहिम को गति प्रदान करने के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक अनूठी पहली की है। जो भी उपभोक्ता इंडियन ऑयल कारपोरेशन के पेट्रोल पंपों से तेल भरवाएंगे। कारपोरेशन कैशलैस सिस्टम से तेल फिलअप करने पर उपभोक्ताओं को 0.75 प्रतिशत छूट प्रदान करेगा। इस बात की पुष्टि इंडियन ऑयल कारपोरेशन के विके्रता प्रबंधक संजय सिंदल ने की। यह  छूट का पैसा स्वयं ही उपभोक्ताओं के खाते में जमा हो जाएगा। यहां सुंदरनगर के सैनी फिलिंग स्टेशन में हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस मुहिम का श्रीगणेश किया गया, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रूप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पेट्रोल पंप के मालिक एवं मुख्य समाजसेवी प्रेम लाल सैणी ने मुख्यातिथि रूप सिंह ठाकुर का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर कारपोरेशन के एसओ संजय सिंदल ने मुख्यातिथि का समारोह में आने पर अभिनंदन किया और अपने संबोधन में कहा कि देश में आज के दिन कारपोरेशन के सभी पेट्रोल पंप कैशलैस की सुविधा से लैस हो गए हैं। सभी पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए डेबिट, के्रडिट, एटीएम से लेकर पेटीएम सिस्टम से भुगतान करने की मुहिम लांच कर दी है। इस अवसर पर रूप सिंह ठाकुर का कहना है कि पहले जेब से पैसे ज्यादा खर्च होते थे, लेकिन अब कैशलैस सिस्टम लागू होने से खर्चे कम होने लगे है और बचत ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा कि लेनदन कैशलैस होने से लोगों को ज्यादा फायदा होगा, अब जेब में पैसे लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेम सैणी, परस राम प्रधान भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ, अभिषेक ठाकुर पूर्व महासचिव दिनेश शर्मा, शिव, प्रताप, मस्त राम, जितेंद्र, अदित्य गौतम और प्रमोद कुमार मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App