20 तक कुर्सी छोड़ लौटें अमरीका

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

ओबामा प्रशासन की ओर से नियुक्त राजदूतों को ट्रंप की सलाहकार टीम का निर्देश

न्यूयार्क— अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार टीम (ट्रांजिशन टीम) ने मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में राजनीतिक रूप से विदेशों में नियुक्त राजदूतों को 20 जनवरी तक अपने पदों से इस्तीफा देकर देश लौटने के निर्देश दिए हैं। इसी दिन श्री ट्रंप औपचारिक रूप से अमरीका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे। न्यूजीलैंड मेें अमरीकी राजदूत मार्क गिलबर्ट ने बताया कि बिना किसी अपवादों को छोड़कर विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक रूप से नियुक्त सभी राजदूतों को 20 दिसंबर को इस संबंध में एक आपात संदेश भेजा था। दरअसल उन्होेंने एक रिपोर्ट की पुष्टि की है जिसमें राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पूर्व अमरीकी प्रशासन ने दोनों राजनीतिक पार्टियों की ओर से नियुक्त राजदूतों के कार्यकाल मेंं थोड़ी वृद्धि की है  खासकर, जिनके बच्चे कम उम्र के हैं और स्कूलों में पढ़ रहे हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने बताया कि यह बहुत ही सामान्य प्रकिया है और राजनीतिक रूप से नियुक्त सभी राजदूतों को 20 जनवरी तक अपने पद छोड़ने को कहा गया है, क्योंकि उसी दिन नया अमरीकी प्रशासन कार्यभार संभालेगा। उन्होंने बताया कि ओबामा प्रशासन की ओर से राजनीतिक रूप से नियुक्त सभी राजदूतों को इस्तीफा देने के निर्देश दिए थे और इन सभी का इस्तीफा 20 जनवरी से प्रभावी माना जाएगा। उन्होंने कहा॑ यह सामान्य प्रकिया है और यह इसी रूप में कार्य करती है। हालांकि प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए विदेश सेवा में आए राजदूतों को इस्तीफा देने को नहीं कहा गया है।

व्हाइट हाउस ने नहीं की हैकिंग रिपोर्ट लीक

वाशिंगटन — अमरीका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हैकिंग से जुड़ी रिपोर्ट को उसने लीक नहीं किया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि हैकिंग से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट व्हाइट हाउस से लीक नहीं हुई है। इससे पहले अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह संसदीय समिति से इसकी जांच करने के लिए कहेंगे कि अति गोपनीय दस्तावेज एनबीसी को कैसे मिला। इस रिपोर्ट में आरोप है कि रूस से जुडे हैकरों ने डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव प्रचार से जुडी जानकारी और सर्वर को हैक किया  जिसका खामियाजा उन्हें चुनावों में भुगतना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App