26 सेवादार-लैब असिस्टेंट प्रोमोट

By: Jan 31st, 2017 12:05 am

मंडी – शिक्षा विभाग ने मंडी जिला के मैट्रिक पास 26 सेवादारों व प्रयोगशाला परिचरों को नववर्ष में पदोन्नति का तोहफा दिया है।  विभाग ने पदोन्नति के साथ कर्मचारियों को नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है। विभाग द्वारा निर्धारित स्टेशनों पर पदोन्नत कर्मचारियों को सेवाएं देनी होंगी। बता दें कि गत माह उच्च शिक्षा विभाग ने मंडी जिला से 321 मैट्रिक पास सेवादारों व प्रयोगशाला परिचरों की अस्थायी वरिष्ठता सूची जारी कर दी थी।  इस दौरान विभाग ने इस संबंधित कर्मचारियों को सेवा विवरण में कोई त्रुटि रहने पर एक सप्ताह के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करवाने को कहा गया है। इसके उपरांत विभाग मैट्रिक पास सेवादारों व प्रयोगशाला परिचरों  की  जारी  की गई अस्थायी सूची को फाइनल कर देगा। इसके चलते विभाग ने सोमवार को 26 सेवादारों व प्रयोगशाला परिचरों की सूची जारी कर दी है। पदोन्नति पर गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव, जिला प्रधान सतीश ठाकुर व प्रेस सचिव राजीव चोपड़ा सहित अन्य ने विभाग का आभार व्यक्त किया है।

प्रोमोशन के बाद इन्हें यहां देगी होगी ड्यूटी

विभाग ने रक्षा देवी को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंंद्रनगर, नरेंद्र कुमार को उच्च पाठशाला तरोर (चच्योट), कमला देवी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डी, विधि सिंह को सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटरु, राजकुमार को बगसाड़, दमयंती देवी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल च्यूणी, मेहर चंद को सीनियर सेकेंडरी स्कूल किलिंग, सोमा देवी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल मढ़ी, शमशेर सिंह को भांबला, चुनी लाल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पद्धर, शकुंतला देवी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट हटली, रोशल लाल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल थौना, मान दासी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल  कन्या मंडी, नेत्र सिंह को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी (चच्योट), जोगिंद्रा देवी को त्रिफालघाट, माया देवी को पौंटा, यशवंत कुमार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंजर, नरोत्तम को सीनियर सेकेंडरी स्कूल खूहण, सोमकृष्ण को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगसार, चंपा देवी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैदेवी, कृष्णा देवी को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़ी, बीरी सिंह को हयुन पैहड़, सोहन सिंह को सीनियर सेकेंडरी स्कूल जड़ोल सुंदरनगर, परमिला को सीनियर सेकेंडरी स्कूल रखोह, इंद्र सिंह को सीनियर सेकेंडरी स्कूल  बरोट व माया देवी को पलोटू स्कूल में ज्वाइनिंग करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App