53 सीटों पर नामांकन शुरू

By: Jan 31st, 2017 12:02 am

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव को अधिसूचना जारी

लखनऊ— उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 12 जिलों की 53 सीटों पर सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई। चौथे चरण के लिए प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली जिलों की 53 सीटों के लिए सोमवार को नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई, जो छह फरवरी तक जारी रहेगी। नामाकंन पत्रों की जांच के लिए सात फरवरी का दिन तय किया गया है। नामांकन वापस लिए जाने की आखिरी तारीख नौ फरवरी होगी। मतदान 23 फरवरी को कराया जाएगा। इस सीटों के लिए मतगणना 11 मार्च को एक साथ होगी। इसके लिए 19487 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी व्यंकटेश ने बताया कि इस चरण में रामपुर खास, बाबागंज(सु), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर(सु), चायल, फाफामऊ, सोरावं (सु) आदि विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामाकंन के दौरान संबंधित जिलों में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

सपा ने उतारे छह और प्रत्याशी

लखनऊ— समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छह और प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि फतेहपुर के विंदकी से दीन दयाल गुप्ता, लखनऊ के मलिहाबाद सीट से राजबाला रावत तथा इलाहाबाद के हंडिया क्षेत्र से निधि यादव को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। देवरिया के बरहज क्षेत्र से पीडी तिवारी, बलिया नगर से लक्ष्मण गुप्ता तथा मऊ जिला के मधुवन सीट से सुमित्रा यादव को पार्टी प्रत्याशी होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App