65 डाक्टरों के इंटरव्यू की फाइल गायब!

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

16 दिसंबर को हुए थे साक्षात्कार, परिणाम आज तक नहीं, अगस्त से कैसे शुरू होंगी कक्षाएं

हमीरपुर— मेडिकल कालेज हमीरपुर के चिकित्सकों के इंटरव्यू की फाइल गायब हो गई है। डायरेक्टरेट मेडिकल एजुकेशन ने हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए 65 चिकित्सकों की 16 दिसंबर को इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न की है। सरकार ने साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न होते ही इसके परिणाम घोषित करने का ऐलान किया था। बावजूद इसके 22 दिनों से इंटरव्यू की फाइल का कोई अता-पता नहीं है। प्रदेश सरकार ने इस साल अगस्त माह से हमीरपुर मेडिकल कालेज आरंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए पिछले माह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने स्पॉट विजिट भी किया है। मौके पर आई टीम ने चिकित्सकों और स्टाफ की तैनाती का बड़ा मुद्दा बनाया था। हालांकि राज्य सरकार ने एमसीआई की टीम के दौरे से पहले ही मेडिकल कालेज के लिए डाक्टरों के इंटरव्यू कॉल कर लिए थे। हैरत है कि 16 दिसंबर को संपन्न साक्षात्कार प्रक्रिया का रिजल्ट 17 दिसंबर तक घोषित हो जाना था। बावजूद इसके इंटरव्यू की फाइल डायरेक्टरेट मेडिकल एजुकेशन और सचिवालय के बीच गुम हो गई। नतीजतन विभागीय चूक के चलते एमसीआई की टीम ने मेडिकल कालेज की कक्षाएं शुरू करने के लिए रेड सिग्नल दिखा दिया। बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कालेज निर्माण के लिए 39 करोड़ की राशि जारी कर दी है। इसके तहत हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल में नौ करोड़ की राशि से अतिरिक्त भवनों का निर्माण किया जा रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य ने इसी साल हर हाल में मेडिकल कालेज की कक्षाएं आरंभ करने का मन बनाया है। चुनावी वर्ष के चलते वीरभद्र सरकार हर सूरत हमीरपुर मेडिकलकालेज शुरू करना चाहती है। सरकार के कड़े प्रयासों के बावजूद अफसरशाही की नजरअंदाजी से अभी तक डाक्टरों के इंटरव्यू प्रक्रिया संपन्न होने के बाद लटक गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App