सीरीज से बहुत कुछ सीखा

By: Jan 24th, 2017 12:02 am

कोलकाता—इंग्लैंड के खिलाफ यहां अंतिम वनडे में 90 रनों की बेमिसाल पारी खेल टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक ले गए प्रतिभाशाली बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा कि अंतिम वनडे में हार जरूर निराशाजनक रही लेकिन, उन्हें इस सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला। सीरीज के पहले वनडे में शानदार शतक जड़ने वाले जाधव ने अंतिम वनडे में 90 रन बनाए तथा तीन मैचों में कुल 232 रनों के साथ उन्हें मैन ऑफ दि सीरीज चुना गया। जाधव ने मैच के बाद कहा कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने से बेहद खुश हूं। यदि हम यहां अंतिम वनडे में भी जीतने में सफल रहते तो यह खुशी और बढ़ जाती। उन्होंने कहा कि सीरीज से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने पहले वनडे में जहां कप्तान विराट कोहली के साथ खेलते हुए यह सीखा कि मध्यक्रम में कैसे बल्लेबाजी करनी होती है तो वहीं अंतिम मुकाबले में मैच को कैसे समाप्त करना है, इसकी नसीहत मिली। जाधव ने मैच में मुश्किल स्थिति में अपनी अर्द्धशतकीय पारी को लेकर कहा कि बल्लेबाजी करते समय मेरी सभी छह गेंदें खेलने की योजना थी। मैं जानता था कि यदि मैं ऐसा कर सका तो गेंदबाजों पर दबाव बढ़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App