हाइकमान के आदेश पर ही लडूंगा चुनाव

By: Jan 30th, 2017 12:03 am

newsशिमला – शिमला ग्रामीण से अपने पुत्र को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर चुके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद अब पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह कांगे्रस हाइकमान के निर्देशों के बाद ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था कि  वह उन्हें शिमला ग्रामीण से मैदान में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम ने उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया था और जो कुछ भी मीडिया में आया है, वह सरासर गलत है। अपनी उम्मीदवारी के ऐलान को लेकर मुकरे विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस हाइकमान चाहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे और जहां से भी हाइकमान कहेगी, वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल वह संगठन के कामकाज को तरजीह दे रहे हैं, क्योंकि चुनाव लड़ना उनकी प्राथमिकता नहीं है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद कांग्रेस में सियासत गरमा गई है और दूसरे नेता जो चाहते हैं कि उनके पुत्र भी चुनाव लड़ें, नई हसरतें पालकर बैठे हैं। यही नहीं, इस मामले को लेकर संगठन में विपरीत प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं। ऐसे में खुद विक्रमादित्य सिंह ही इस बात से इनकार कर गए हैं कि सीएम ने कोई औपचारिक ऐलान किया है। रविवार को शिमला से जारी बयान में युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उनकी उम्मीदवारी को लेकर दिए गए वक्तव्य पर विभिन्न वर्गों से आई प्रतिक्रियाएं निराधार एवं अनुचित हैं। यह कांग्रेस हाइकमान का विशेषाधिकार है कि वह उन्हें कहां से चुनाव लड़ने को कहती है। वह कांग्रेस हाइकमान के निर्देशों के अनुसार ही चुनाव लड़ेंगे।  विक्रमादित्य ने कहा कि वह प्रदेश युवा कांग्रेस के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित अध्यक्ष और एक समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता हैं।

इसलिए लिया यू टर्न

मामले पर खुद विक्रमादित्य ने ही चर्चाओं को रोक दिया है। क्योंकि इससे संगठन में फिलहाल खासा बवाल मच सकता है, लिहाजा चुनाव तक कोई सियासत न हो, इसलिए यू टर्न लिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री के ऐलान के समय विक्रमादित्य भी वहीं पर थे और दो दिन तक इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया भी नहीं आई। सियासी माहौल में गरमाहट देख युकां अध्यक्ष ने ही माहौल शांत करने की कोशिश की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App