अफवाहें खत्म, चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा इंडिया

By: Feb 5th, 2017 12:08 am

NEWSबंगलूर — टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी कि नहीं, इसे लेकर सारी आशंकाएं खत्म हो गई हैं। बीसीसीआई के प्रशासक और पूर्व सीएजी विनोद राय ने कहा है कि भारत जून में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। हालांकि विनोद राय ने स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से राजस्व बंटवारे के प्रस्तावित नए फॉर्म्यूले को स्थगित करने का अनुरोध करेगा। ऐसी खबरें थीं कि राजस्व बंटवारे के प्रस्तावित फॉर्म्यूले के विरोध में बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी से हट सकती है। विनोद राय ने कहा कि वह अफवाहों पर कमेंट नहीं कर सकते। बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी से क्यों हटना चाहिए? क्या भारत के लोग नहीं चाहते कि हम टूर्नामेंट में हिस्सा लें? बीसीसीआई के नए चार सदस्यीय प्रशासक मंडल के चीफ विनोद राय ने कहा कि यह संभव है? क्या इस पर बड़ी प्रतिक्रिया नहीं होगी। दरअसल, शुक्रवार से दुबई में आईसीसी की दो दिवसीय अहम बैठक शुरू हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में आईसीसी कुछ अहम बदलाव कर सकती है। इनमें से कुछ बदलाव सीधी बीसीसीआई को प्रभावित करेंगे और इस शक्तिशाली बोर्ड का दबदबा कम होगा। दुबई में होने वाली आईसीसी की दो दिवसीय बोर्ड मीटिंग में उसके राजस्व मॉडल में बदलाव करने का फैसला लिया जा सकता है। आईसीसी के राजस्व में अभी भारत की हिस्सेदारी 20.3 प्रतिशत है, लेकिन प्रस्तावित बदलावों पर अमल के बाद यह घटकर आधी हो सकती है। इसी वजह से बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि दबाव बनाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से हटा जा सकता है। एक पूर्व प्रशासक ने बताया था, भारत अगर जून में होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हिस्सा लेने से मना कर दे तो होने वाले वित्तीय नुकसान को आईसीसी झेल नहीं पाएगी। यही एक तरीका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App