अभिलाषी में जुटे प्रधानाचार्य-शिक्षक

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

नेरचौक —  अभिलाषी ग्रुप ऑफ  एजुकेशन संस्थान द्वारा रविवार को अभिलाषी बीएड कालेज नेरचौक में शिक्षा में गुणवत्ता विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने की। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कृतसंकल्प है। शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा पर चालू वित्त वर्ष के दौरान 6013 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अभिलाषी ग्रुप प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । उन्होंने अभिलाषी बीएड कालेज को ए ग्रेड प्राप्त होने पर अभिलाषी प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने बीएड कालेज के अध्यापकों तथा छात्रों को भी सम्मानित किया।  उन्होंने राजकीय मुख्याध्यापकों की मांगों को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय ठाकुर, बल्ह कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेंद्र गुप्ता, अभिलाषी ग्रुप ऑफ एजुकेशन संस्थान के चांसलर राम कृष्ण अभिलाषी सहित ललित अभिलाषी, नर्वदा अभिलाषी, प्रदेश मुख्याध्यापक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

पीटीए शिक्षकों ने किया मंथन

लड़भड़ोल — शिक्षा खंड चौंतड़ा द्वितीय स्थित लडभड़ोल के पीटीए शिक्षकों की बैठक रविवार को प्रधान संतोष राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पीटीए शिक्षकों की मांगों एवं समस्याओं के विषय में विस्तापूर्वक चर्चा की गई। इस बैठक में उपप्रधान भीम सिंह मेहता, सचिव कमेलश कुमार, प्रेस सचिव सुदेश शर्मा, अच्छर सिंह, सुभाष चंद, विनायक जसवाल, विनोद कुमार, भागमल, अनिल ठाकुर, वीरेंद्र पाल सिंह, राकेश कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App