आज मांगेंगे इनसाफ

By: Feb 15th, 2017 12:02 am

विकास हत्याकांड, कोड़ा व कुकंडा गांवों के बाशिंदों ने बनाई धरने की रणनीति 

कैथल  —  विकास हत्या कांड को लेकर कैथल के पुलिस अधीक्षक के रवैये को लेकर कोड़ा गांव में दो गांव की एक संयुक्त पंचायत हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि दो गांव कोड़ा व कुकंडा का बच्चा- बच्चा 16 फरवरी को कैथल लघु सचिवालय में अनिश्चित कालीन धरना देगा। यदि इसके बाद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली तो नजदीकी अन्य गांव का भी सहयोग लिया जाएगा। इस से पूर्व लड़की पक्ष के गांव  बालू की पंचायत ने भी इस जांच में पूरा सहयोग देने की कही है। मंगलवार सायं कोड़ा गांव में एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें नजदीकी गांव कुकंडा के लोगों ने भी भाग लिया। सबसे पहले इस पंचायत का अध्यक्ष जिला सिंह को बनाया गया। उसकी अध्यक्षा में पंचायत में विकास हत्या को लेकर विचार-विमर्श हुआ। पंचायत में गांव के लोगों ने विकास की हत्या करने वालों को पकड़ने की बजाए उनको ही दोषी ठहराया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई।  ग्रामीणों ने इस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से बदलने की मांग भी सरकार से की है।  पुलिस अधीक्षक को चाहिए था कि उनकी बात ध्यान से सुने परंतु पता नही क्यों उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, मानो वे ही दोषी हैं। गगन मास्टर ने कहा कि वे इस व्यवहार की बात को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के साथ-साथ 16 फरवरी को एसपी तथा न्याय की मांग के लिए धरना देंगे।

जिला प्रशासन ने भी बनाई कमेटी 

इस बारे में डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के कहने पर एक कमेटी बनाई गई, जिसमें वे सी आईए 1 व सीआईए 2 के इंस्पेक्टर शामिल हैं। जल्दी ही इस मामले को सामने लाया जाएगा। उन्होंने गांववालों से अपील की वे थोड़ा धैर्य रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App