आयुर्वेद बनेगा लोकप्रिय

By: Feb 16th, 2017 12:02 am

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाने और पर्याप्त मात्रा में जड़ी-बूटियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मोरनी में सबसे बड़ा हर्बल फारेस्ट विकसित किया जा रहा है। यह फोरेस्ट विकसित करने के लिए हरियाणा सरकार और पतंजलि योग समिति के बीच विधिवत रूप से समझौता हो चुका है। श्री विज ने बताया कि आयूष विज्ञान एवं अनुसंधान के उत्थान के लिए कुरूक्षेत्र में आयूष विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारनौल जिला के गांव पट्टीकरां में बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा प्रदेश में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी, योग और सिद्धा के प्रकोष्ठों का सुदृढ़ीकरण करने का भी निर्णय लिया गया है।  उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कालेज कुरुक्षेत्र में राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी भवन एवं ड्रग टेस्टिंग लैबोरेटरी का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। प्रदेश के हर जिला में पंचकर्मा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं और अब तक अंबाला, भिवानी, गुरूग्राम, हिसार, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, पलवल, रिवाड़ी, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में पंचकर्मा केंद्रों पर पंचकर्मा की सुविधा आरंभ की जा चुकी है। इसके अलावा प्रदेश के सभी 6500 गांवों में योग व व्यायामशालाएं स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है और अब तक 900 से अधिक गांवो में ऐसी व्यायामशालाएं स्थापित की गई है। स्वास्थ्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री के मीडिया सलाहकार डा. अनिल दत्ता ने बताया कि अंबाला छावनी के नवनिर्मित ओपीडी खंड में भी आयुष  खंड स्थापित किया गया है। इस खंड में लोगों को पंचकर्मा के साथ-साथ आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की सुविधा प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App