आरोपी को झाखड़ी से गिरफ्तार किया

By: Feb 17th, 2017 12:07 am

newsदाड़लाघाट   —  दाड़लाघाट पुलिस ने कई वर्षों से फरार चोरी के आरोपी को शिमला जिला के झाखड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के रहने वाले कृष्णदत्त ने ट्रक चालक बेली राम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को दी गई शिकायत में कृष्ण दत्त ने बताया था कि मार्च 2015 में जेपी कंपनी से लोड किए गए सीमेंट के 200 बैग में से केवल 95 बैग डीलर तक पहुंचाए तथा 105 बैग कहीं बेच दिए और ट्रक चालक ट्रक को खारसी में ट्रक को खड़ा करके भाग गया था। बागा थाना में इस संदर्भ में ट्रक चालक के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद ट्रक चालक बेली राम घर से  फरार  हो गया था और लगातार अपनी जगह बदलता रहा था। पुलिस ने बेली राम को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी का लगातार बीते कई दिनों से पीछा कर रही थी। डीएसपी दाड़लाघाट नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि पिछले दो सालों से आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार  प्रयास किया जा रहा था। गुप्त सूत्रों तथा मोबाइल फोन सर्विलेंस के आधार पर थाना बागा से मुख्य आरक्षी चुन्नी लाल, मानक मुख्य आरक्षी बाबू राम व आरक्षी राकेश की एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई थी। इस टीम ने नूरपुर कांगड़ा के रहने वाले बेली राम को झाखड़ी जिला शिमला से गिरफ्तार किया है। आरोपी वहां पर अपना नाम बदल कर रह रहा था। आरोपी को पकड़वाने में थाना प्रभारी झाकड़ी का भी अहम योगदान रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App