इंडोर स्टेडियम की रखी आधारशिला

By: Feb 22nd, 2017 12:07 am

newsनाहन  —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास के दूसरे दिन करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से जिला मुख्यालय नाहन में बनने वाले इंडोर स्टेडियम की आधारशिला रखी, वहीं नाहन विधानसभा क्षेत्र में खारी का खाला में 3.64 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने विक्रमबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए राजकीय माध्यमिक पाठशाला ढाकवाला खैरीवाला को स्तरोन्नत्त कर हाई स्कूल, देवनी-लालपीपल सड़क को पक्का करने के लिए 15 लाख रुपए तथा हरियाणा राज्य के साथ लगते जिले के दूरदराज गांव भेड़ों में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में तीन बोरवैल लगाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विक्रमबाग-मंधेरवा और डाढूवाला के लिए पैदल पुल के निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाबार्ड द्वारा खजूरना-विक्रमबाग-कालआंब वाया सुकेती-त्रिलोकपुर 21 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने मारकंडा नदी पर पुल के निर्माण कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी पर 9.25 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसका कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने विक्रमबाग के बाद पालियों में भी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने रूण नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण संस्थान खोलने की वजाय स्तरोन्नत्त किए जा रहे हैं। यदि आवश्यकता हुई तो नए शिक्षण संस्थान भी खोले जा सकते हैं। इस अवसर पर हिमफेड के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने कहा कि मौजूदा विधायक तथा भाजपा सरकारों द्वारा क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सिंबलवाला ग्राम पंचायत विक्रमबाग पंचायत के खैरवाला तथा ग्राम पंचायत देवनी के खादरी गांव में पेयजल के लिए बोरवैल की घोषणा करने का आग्रह किया। उन्होंने नाहन-विक्रमबाग बस सेवा को कालाअंब वाया सुकैती तक बढ़ाने का आग्रह किया। जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नाहन की जनता कांग्रेस को भरपूर सहयोग देगी। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार, विधायक किरनेश जंग, रोजगार सृजन एवं संसाधन सृजन के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान, पूर्व विधायक कुश परमार, हिमाचल प्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सत्या परमार, जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान, पूर्व विधायक सदानंद चौहान, कविता सिंह, उर्मिल भारद्वाज, रूपेंद्र ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया, एसपी सौम्या साम्बशिवन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन कल

संगड़ाह- खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय संगड़ाह का शुभारंभ 23 फरवरी को होगा तथा विभाग द्वारा कार्यालय शुरू करने के लिए दो बाबुओं की नियुक्ति की जा चुकी है। प्राथमिक शिक्षक संघ की संगड़ाह, नौहराधार व ददाहू इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि सीपीएस एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार बीपीईओ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App