एक और आरोपी सलाखों के पीछे

By: Feb 14th, 2017 12:07 am

newsपांवटा साहिब – पीओ सैल पांवटा शाखा ने आजकल भगोड़ों की नींद हराम कर दी है। अब रविवार रात को टीम ने एक और उद्घोषित अपराधी को पकड़कर अदालत में पेश किया है। पिछले 20-25 दिनों में पीओ सैल टीम की यह पांचवीं कामयाबी है। जानकारी के मुताबिक दो साल से फरार आरोपी विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए शिमला, दाड़लाघाट, रोहड़ू और राजस्थान आदि जगहों पर छिप रहा था। उसका परिवार बड़वास में किराए के कमरे में रहता है। रविवार को अपने परिवार से मिलने बड़वास पहुंचा। गुप्त सूचना पर आरोपी को उसके घर के पास से रविवार रात 11 बजे गिरफ्तार किया गया है। वाहन दुर्घटना के एक मामले में यह अपराधी अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिसके बाद अदालत ने उसे 24 सितंबर, 2015 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। उसके बड़वास पहुंचने की भनक जैसे ही टीम को लगी तो सैल इंचार्ज मामराज पुंडीर की अगवाई में टीम मौके पर पहुंची और अपराधी को हिरासत में ले लिया। डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत रविवार की रात को एक और अपराधी को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि अपराधी को अदालत में पेश किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App