एनआईटी से घर बैठे पीएचडी

By: Feb 15th, 2017 12:15 am

newsहमीरपुर – एनआईटी हमीरपुर ऑनलाइन पीएचडी करवाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए कैंपस में आना होगा। अन्य रिसर्च वर्क और अध्ययन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। अभ्यर्थी अपने पीसी के माध्यम से घर बैठे पीएचडी की तमाम असाइनमेंट आसानी से कर सकेगा। एनआईटी हमीरपुर ने इंजीनियरिंग की सभी स्ट्रीम में ऑनलाइन पीएचडी आरंभ कर दी है। इसके लिए जल्द ही विज्ञप्ति के बाद इंटरव्यू कॉल किए जाएंगे। एनआईडी डायरेक्टर अजय शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे पहले पीएचडी के लिए कैंपस में अटेंडेंस जरूरी थी। अब ऑनलाइन सुविधा आरंभ करने पर सिर्फ परीक्षा देने के लिए एनआईटी कैंपस आना होगा। बहरहाल, अब छात्रों को पीएचडी ऑनलाइन करने से घर बैठे डाक्टरेट करने की सुविधा मिलेगी।

कैंपस से बाहर जाना नहीं आसान

आईटी का भरपूर प्रयोग कर एनआईटी हमीरपुर में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसके तहत पीएचडी के अलावा एनआईटी के छात्र अपने कैंपस से बाहर पांव नहीं रख सकेंगे। किसी भी छात्र को कैंपस के बाहर बाकायदा ई-मेल से आग्रह भेजने पर ही भेजा जाएगा। वार्डन की ई-मेल पर अनुमति मिलने पर ही किसी भी छात्र को कैंपस से बाहर निकलने की अनुमति होगी। इस अनुमति के दौरान ही छात्रों के अभिभावकों को उनके मोबाइल पर इस गतिविधि का एसएमएस चला जाएगा। एनआईटी ने यह अहम फैसला शिकारी देवी हादसे के बाद लिया है। छात्रों ने वार्ड को घर जाने का आवेदन देकर छुट्टी ली थी। इसकी घरवालों को कानोंकान खबर नहीं थी। लिहाजा अब एनआईटी में अहम फैसला लिया गया है कि घर जाने की छुट्टी तो दूर कैंपस से बाहर आने के लिए भी ई-मेल से आग्रह भेजना होगा। इसके लिए आवेदनकर्ता छात्र को होस्टल वार्डन को ई-मेल भेजनी होगी। इसमें एचओडी और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी सीसी में रखना होगा। मेल के माध्यम से जोड़े गए सॉफ्टवेयर इसकी तुरंत सूचना छात्रों के अभिभावकों को मोबाइल संदेश से भेज देगा। इसमें बताया जाएगा कि उनका छात्र इस उद्देश्य से छुट्टी लेकर कैंपस इतने समय के लिए बाहर गया है। एनआईटी में तीसरी आंख का पहरा अधिक बढ़ा दिया गया है। छात्रों को नशे के चंगुल से दूर रखने के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App