ओबीसी पर राजनीति न करें बाली

By: Feb 18th, 2017 12:01 am

क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा ने घर में घेरे परिवहन मंत्री

नगरोटा बगवां —  ओबीसी और बेरोजगारी के नाम पर राजनीति करने वाले परिवहन मंत्री युवाओं और महिलाओं की भावनाओं से खेलना बंद करें। 20 साल तक ओबीसी तथा क्षेत्र की जनता को गुमराह करते रहे नगरोटा बगवां के विधायक एवं परिवहन मंत्री को आने वाले चुनावों में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। ये शब्द नगरोटा बगवां में भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष तथा ओबीसी के राज्य संयोजक कंठ चौधरी, मुख्य संरक्षक डा. रमेश कौंडल व भाजपा मंडलाध्यक्ष नरेश बरमानी ने कहे । उन्होंने परिवहन मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें महिला तथा युवा सम्मेलन सहित बेरोजगारी की बात कही गई थी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि मंत्री प्रदेश के युवाओं और महिलाओं की भावनाओं से खेलना बंद करें, अन्यथा हर मंच पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री नगरोटा बगवां में युवाओं की रैली करते हैं तो मैदान में समानांतर मंच लगा कर ओबीसी से खुली बहस की चुनौती स्वीकार करें। उन्होंने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 27 फीसदी आरक्षण लागू करना, भर्ती आयोग व चयन बोर्डों में उनके वर्ग के लिए न्यूनतम एक सदस्यीय भागीदारी सुनिश्चित करना आदि मांगों को उठाया। इस दौरान भाजपा मंडलाध्यक्ष ने भी मोर्चा खोलते हुए कहा कि अब ज्यादा देर तक नगरोटा बगवां की जनता गुमराह नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App